महाराष्ट्र में कुणाल कामरा के बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पुलिस ने पूछताछ के लिए कुणाल कामरा को बुलाया था, लेकिन वह नहीं आए। कुणाल ने पुलिस के सामने पेश होने के लिए समय मांगा है, लेकिन इसी बीच महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने पुलिस से जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।
महाराष्ट्र के मंत्री शंभूराज देसाई ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधने वाले बयान पर कहा कि अब उनके लिए ‘शिवसेना का प्रसाद’ लेने का समय आ गया है। एएनआई के अनुसार, शंभूराज देसाई ने कहा, “कुणाल कामरा ने सारी हदें पार कर दी हैं, पानी सिर से ऊपर चला गया है और अब उसे ‘प्रसाद’ देने का समय आ गया है। वह जहां भी छिपा होगा, हम उसे बाहर निकालेंगे। कामरा को अपने किए का परिणाम भुगतना होगा।”
‘धैर्य की परीक्षा मत लीजिए’
उन्होंने कहा कि कामरा की हरकतें जानबूझकर की गई हैं। “हम विधायक हैं, मंत्री हैं, लेकिन सबसे पहले हम शिवसैनिक हैं और हमारा धैर्य खत्म हो रहा है।” वहीं, पीटीआई के अनुसार, शंभूराज देसाई ने कहा, “हम पुलिस से कहना चाहते हैं कि हमारे धैर्य की परीक्षा मत लीजिए। वह जहां कहीं भी हो, उसे पकड़ लीजिए।”
#WATCH | Mumbai | On comedian Kunal Kamra row, Maharashtra Minister Shambhuraj Desai says, “Kunal Karma does such things deliberately. He disrespected Dy CM Eknath Shinde, Union Minister Nirmala Sitharaman, PM Narendra Modi and even Supreme Court of India. Now is the time to… pic.twitter.com/Vc73E5ifyN
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 27, 2025
मुंबई में कुणाल कामरा ने किया था शो
कुणाल कामरा ने मुंबई के ‘द हैबिटेट’ में अपने शो में एक पैरोडी गाना गाया था, जिसके वीडियो वह पोस्ट कर रहे हैं। इसी शो के दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष करते हुए उन्हें ‘देशद्रोही’ कह दिया था, जिसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ता भड़क गए।
यह भी पढ़ें : ओवरटाइम से इनकार किया और नौकरी गंवाई? बड़ी कंपनी में छंटनी पर उठा सवाल
इसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी। महाराष्ट्र के मंत्री शंभूराज देसाई ने कॉमेडियन पर जानबूझकर शिंदे, सीतारमण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसी प्रमुख हस्तियों का अपमान करने का आरोप लगाया।