---विज्ञापन---

Kopri Pachpakhadi Vidhansabha Seat Result Live Updates: कोपरी-पचपखड़ी में सीएम एकनाथ शिंदे 120717 वोटों से जीते, दिघे की हार

Kopri Pachpakhadi Vidhan Sabha Election Result 2024 live vote counting news: इस बार कोपरी-पचपखड़ी विधानसभा सीट पर सीएम एकनाथ शिंदे और केदार दिघे के बीच मुकाबला रहा। इस सीट पर नतीजा घोषित हो चुका है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Nov 23, 2024 16:38
Share :
LIVE Thane Maharashtra Aurangabad East assembly constituency result 2024
LIVE Thane Maharashtra Aurangabad East assembly constituency result 2024

LIVE Kopri Pachpakhadi Vidhan sabha Election Result 2024 Vote Counting News Updates: महाराष्ट्र की हॉट विधानसभा सीट कोपरी-पचपखड़ी पर 28 राउंट की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। शिवसेना (शिंदे गुट) प्रमुख और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को बड़ी जीत मिली है। शिंदे को 159060 वोट मिले हैं। वे 120717 वोटों से जीते हैं। वहीं, उद्धव गुट के केदार दिघे को 38343 वोट मिले हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एक ही फेज में 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। इस बार 65 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने चुनाव में हाजिरी लगाई थी।

कोपरी-पचपखड़ी सीट शिवसेना (शिंदे गुट) प्रमुख और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की परंपरागत सीट बन चुकी है। शिंदे यहां से लगातार 4 बार जीत हासिल कर चुके हैं। चौथी बार फिर से मैदान मार लिया है। उनके खिलाफ शिवसेना (UBT) ने केदार दिघे को मैदान में उतारा था। केदार दिघे शिवसेना के दिग्गज नेता आनंद दिघे के भतीजे हैं। इस सीट पर 1978 से 1980 तक कांग्रेस जीती थी। इसके बाद 1985 से लेकर 1999 तक बीजेपी की उम्मीदवार जीत दर्ज करते रहे। इसके बाद 2009 से लेकर 2019 तक यहां पर शिवसेना ने अपने पैर जमा लिए।

---विज्ञापन---

एकनाथ शिंदे ने अपना पहला चुनाव 2004 में थाने सीट से जीता था। जिसके बाद वे कोपरी-पचपखड़ी सीट से चुनाव लड़ने लगे। इस सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग हो चुकी थी। शिंदे इस बार भी अपनी जीत मानकर चल रहे थे। 2019 में एकनाथ शिंदे ने यहां से 89000 से अधिक वोटों से शानदार जीत दर्ज की थी। कांग्रेस के घाडिगांवकर पांडुरंग को उन्होंने हरा दिया था। इसके बाद शिंदे को महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन की सरकार बनने पर मंत्री बनाया गया था। जून 2022 में एकनाथ शिंदे ने बगावत कर शिवसेना के टुकड़े कर दिए थे।

इस बार यहां शिवसेना पहली बार दो गुटों में लड़ रही थी। जिसके बाद मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद थी। शिवसेना (यूबीटी) ने दिवंगत नेता आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे को शिंदे के सामने उतारा। दिघे को एकनाथ शिंदे का राजनीतिक गुरु माना जाता है। अब शिंदे फिर यहां से जीते हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Nov 23, 2024 06:21 AM
संबंधित खबरें