---विज्ञापन---

ऐसे हुआ देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान, BJP विधायक दल की बैठक में क्या-क्या हुआ?

Devendra Fadnavis Maharashtra CM: दिल्ली से आए केंद्रीय पर्यवेक्षक की मौजूदगी में आज मुंबई में सीएम के नाम ऐलान हो गया। बीजेपी विधायक देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार प्रदेश में सीएम पद की शपथ लेंगे। इससे पहले वे सीएम के तौर पर 5 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 4, 2024 14:34
Share :
BJP Legislature Party Meeting in Mumbai
BJP Legislature Party Meeting in Mumbai

BJP Legislature Party Meeting: महाराष्ट्र में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस सर्वसम्मति से नेता चुन लिए गए। दिल्ली से आए पर्यवेक्षक विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान किया गया। सभी बीजेपी विधायकों ने देवेंद्र फडणवीस के नाम पर हामी भरी। बैठक की शुरुआत में विजय रूपाणी ने विधायक दल की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी विधायक अपने नाम का प्रस्ताव नहीं रख सकता है। हां वे किसी अन्य विधायक के नाम का प्रस्ताव रख सकते हैं। इसके बाद वहां मौजूद सभी विधायक ठहाका मारकर हंसने लगे।

इसके बाद बीजेपी विधायक सुधीर मुनगंटीवार और चंद्रकांत पाटिल मंच पर आए और उन्होंने सीएम पद के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा। इसके बाद कुछ अन्य विधायकों ने भी उनके नाम का प्रस्ताव रखा। बीजेपी विधायकों ने मेज थपथपाकर फडणवीस के नाम का समर्थन किया। इसके बाद विजय रूपाणी ने पूछा अगर किसी और के नाम का प्रस्ताव रखना चाहते हैं तो आगे आ सकते हैं। बैठक में मौजूद नेताओं ने एक साथ फडणवीस के नाम पर हामी भर दी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः संघ की पहली पसंद…कुशल संठनकर्ता, CM के लिए BJP की पहली पसंद क्यों बने देवेंद्र फडणवीस?

इसके बाद रूपाणी ने मुझे लगता है कि एक प्रस्ताव आया हुआ है, पक्का? इस पर नेताओं ने हामी भरी। फिर रूपाणी ने पूछा कोई दूसरा प्रस्ताव है, तो विधायकों ने एक स्वर में कहा, नहीं। रूपाणी ने कहा सिर्फ एक ही नाम का प्रस्ताव आया है ऐसे में देवेंद्र फडणवीस को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना जाता है।

ये भी पढ़ेंः Maharashtra मंत्रिमंडल शिवसेना-NCP को कितने पद? BJP ने सेट किया 6ः1 का फाॅर्मूला?

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 04, 2024 02:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें