---विज्ञापन---

मुंबई

मुंबई एयरपोर्ट को और हाईटेक बनाएगा अडाणी ग्रुप, कंपनी ने अथॉरिटी के सामने पेश किया विजन

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के डेवलपमेंट के लिए अडाणी ग्रुप की कंपनी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड लगातार काम कर रही है। कंपनी ने एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी के सामने अपना विजन पेश किया है। विस्तार से पूरी बात को जान लेते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 18, 2025 21:20
Adani Group

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) के संचालक अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) की सहायक कंपनी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) एक रणनीतिक कदम उठा रही है। यात्रियों को सुविधाएं देने के उद्देश्य से एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी (AERA) के समक्ष एक प्रस्ताव रखा गया है। MIAL ने मुंबई एयरपोर्ट पर बुनियादी ढांचे के विकास और तकनीकी परियोजनाओं को शुरू करने में रुचि दिखाई है। MIAL को और सक्षम बनाने के उद्देश्य से घरेलू यात्रियों के लिए 325 रुपये और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए 650 रुपये का उपयोगकर्ता विकास शुल्क (UDF) सुझाया गया है।

यह भी पढ़ें:19 मार्च 1998 को वाजपेयी दूसरी बार बने थे पीएम, 13 महीने में सरकार गिरने के 5 कारण

---विज्ञापन---

MIAL का प्रस्ताव इस बदलाव से यात्रियों पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने का प्रयास है। MIAL का प्रयास है कि एयरलाइन लैंडिंग और पार्किंग शुल्क में लगभग 35 प्रतिशत की कमी की जाए। इसका मकसद बुनियादी ढांचे के एन्हांसमेंट और विश्व स्तरीय हवाई अड्डे के संचालन के बीच संतुलन बनाना है। इस कमी से मुंबई से हवाई किराए पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है, जिससे एयरलाइंस लागतों को अधिक कुशलता से मैनेज किया जा सकेगा।

सीएसएमआईए में प्रति यात्री वर्तमान यील्ड (YPP) 285 रुपये है। एईआरए को पेश किए गए प्रस्ताव का उद्देश्य 10 मार्च 2025 को जारी परामर्श पत्र के अनुसार वाईपीपी को लगभग 332 रुपये तक संशोधित करना है, जो 18 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है। अगले 5 साल में हवाई अड्डे के बुनियादी ढांचे के निर्माण में 10000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। MIAL अपेक्षित 229 मिलियन (22.90 करोड़) यात्रियों से 7600 करोड़ रुपये का राजस्व वसूल करेगा।

---विज्ञापन---

35 फीसदी की कमी की तैयारी

नए टैरिफ स्ट्रक्चर में रेवेन्यू को रणनीतिक रूप से बदलाव करने का प्रस्ताव है, जिसमें यूडीएफ में वृद्धि के साथ-साथ लैंडिंग और पार्किंग शुल्क में 35 फीसदी की कमी की जाएगी। यह प्रस्ताव भारत के अन्य प्रमुख हवाई अड्डों के टैरिफ स्ट्रक्चर के अनुरूप बनाया गया है, जिससे राजस्व स्थिरता बनी रहेगी। साथ ही यात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी। MIAL लगातार यात्री सुविधा, परिचालन दक्षता और भारत के ऐतिहासिक विमानन केंद्रों के सुधार के लिए प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें:19 मार्च को ही भारत-बांग्लादेश में समझौता, जानें दोनों देशों के संबंधों में कैसा था असर?

प्रमुख पहलों में टी2 पर घरेलू-से-घरेलू स्थानांतरण सुविधा, समय पर उड़ानों को प्रसारित करने और हवाई अड्डे पर सुविधाएं शुरू करना शामिल हैं। एयरपोर्ट पर नया टैक्सीवे जेड, टर्मिनल में प्रवेश पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ई-गेट्स की शुरुआत, मुफ्त इंटर-टर्मिनल कोच ट्रांसफर और फास्टैग सक्षम पार्किंग आदि को शुरू किया गया है। हवाई अड्डे और इसकी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में यात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी। CSMIA कई परिवर्तनकारी योजनाओं की दिशा में काम कर रहा है।

इन योजनाओं पर काम शुरू

टर्मिनल 1 पुनर्विकास– पुराने टर्मिनल 1A (30+ वर्ष) और 1B (60+ वर्ष) को क्षमता और निर्बाध यात्रा को बढ़ाने के लिए हिसाब से दोबारा डेवलप किया जा रहा है। इससे बुनियादी ढांचे को अत्याधुनिक बनाया जाएगा। इससे इसकी विस्तारित क्षमता बढ़ेगी और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, जिससे दशकों तक इसकी स्थिरता सुनिश्चित होगी।

क्षमता विस्तार और डिजिटलीकरण– टर्मिनल 2 (T2) में अत्याधुनिक तकनीकों सेल्फ-बैगेज ड्रॉप सिस्टम, CTIX हैंड बैगेज स्क्रीनिंग और फुल बॉडी स्कैनर आदि को विकसित किया जाएगा। इससे सुरक्षा जांच में मदद मिलेगी। वहीं, यात्रियों की आवाजाही में सुधार होगा।

एयरसाइड एन्हांसमेंट– रनवे के रखरखाव, एप्रन और टैक्सीवे में सुधार की कवायद शुरू की गई है। इससे विमानों की आवाजाही पहले से बेहतर होगी। उड़ान संचालन में सुधार से यात्रियों का समय भी बचेगा।

स्मार्ट पैसेंजर टेक्नोलॉजी– CSMIA निर्बाध और सुरक्षित यात्रा के लिए ई-गेट्स (डिजीयात्रा पहल), FTI-TTP और IoT-संचालित डिजिटल तकनीक अपना रहा है।

Sustainability Commitments– हवाई अड्डे पर सक्रिय इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलाव किया जा रहा है। इसके अलावा जल संरक्षण उपायों को मजबूत किया जा रहा है और 2029 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन (Emission) प्राप्त करने का प्रयास है। MIAL का कहना है कि वह भारत के लिए एक प्रमुख प्रवेश द्वार के रूप में मुंबई शहर की स्थिति को बनाए रखने के लिए लगातार काम कर रहा है।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 18, 2025 09:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें