---विज्ञापन---

मुंबई

नागपुर के एल्युमीनियम प्लांट में हुआ धमाका, 6 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एल्युमिनियम फॉयल बनाने वाली एक कंपनी में आग लग गई है। इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए हो गए हैं।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Apr 12, 2025 00:12
Fire broke out at an Aluminium foil manufacturing company in Nagpur
नागपुर में एल्युमीनियम फॉयल बनाने वाली कंपनी में लगी आग।

महाराष्ट्र के नागपुर जिले के उमरेड एमआईडीसी में एल्युमिनियम फॉयल बनाने वाली एक कंपनी में आग लगने का मामला सामने आया है। यहां एक एल्युमीनियम फॉयल और पाउडर निर्माण कंपनी में शुक्रवार देर शाम विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद लगी आग में 6 लोग झुलस गए हैं, जिनमें से 2 लोग गंभीर बताई जा रही है। घायलों को नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

एमएमटी इंडस्ट्रीज लिमिटेड में लगी आग

उमरेड पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर धनाजी जलाक ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ‘नागपुर जिले के उमरेड MIDC में एल्युमिनियम फॉयल बनाने वाली कंपनी एमएमटी इंडस्ट्रीज लिमिटेड में आग लग गई है। इस घटना में 6 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। उन्हें नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’

---विज्ञापन---

अचानक हुआ विस्फोट

आज शाम करीब छह बजे कंपनी में भयानक विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में 6 मजदूर घायल हो गए हैं। वहीं, घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां भी घटनास्थल पर पहुंच गईं। इसके बाद आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। यहां पर गंभीर रूप से घायल श्रमिकों को इलाज के लिए उमरेड के एक निजी अस्पताल और नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो लोग गंभीर रूप से घायल

विस्फोट में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल हुए मजदूरों की पहचान कमलेश ठाकरे (20, निवासी गोंडबोरी), सचिन मेश्राम (20, निवासी पंजरेपार) के रूप में की गई है। इन दोनों मजदूरों को इलाज के लिए नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा 4 मजदूर करण बावने, पीयूष टोकस, धनवित कुंभारे और पीयूष दुर्गे का इलाज उमरेड के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

एल्युमीनियम प्लांट में लगी आग

बता दें कि एमएमटी इंडस्ट्रीज लिमिटेड नागपुर जिले के उमरेड एमआईडीसी में स्थित है। एमएमटी इंडस्ट्रीज लिमिटेड एल्युमीनियम फॉयल और पाउडर बनाने वाली कंपनी है। पैकेजिंग के लिए एल्युमीनियम फॉयल और पाउडर का उपयोग किया जाता है। कंपनी में उस समय अचानक विस्फोट हो गया, जब कच्चे एल्युमीनियम पाउडर का उपयोग करके एल्युमीनियम पन्नी को पॉलिश करने वाली मशीन का संचालन किया जा रहा था।

First published on: Apr 12, 2025 12:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें