---विज्ञापन---

मोबाइल का 155 रुपए का प्रीपेड रिचार्ज करवाना पड़ा महंगा, लुट गए एक लाख रुपए

मुंबई में एक 80 वर्षीय व्यक्ति को अपनी मोबाइल का 155 रुपए का प्रीपेड रिचार्ज करवाना भारी पड़ गया। अपने अज्ञान और जरा सी लापरवाही के चलते उस व्यक्ति को 1.02 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। पुलिस ने भी इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा दी गई […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Jul 29, 2023 18:52
Share :
Cyber Fraud, Crime news, mumbai news,
Cyber Fraud

मुंबई में एक 80 वर्षीय व्यक्ति को अपनी मोबाइल का 155 रुपए का प्रीपेड रिचार्ज करवाना भारी पड़ गया। अपने अज्ञान और जरा सी लापरवाही के चलते उस व्यक्ति को 1.02 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। पुलिस ने भी इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति को अपने एयरटेल फोन का रिचार्ज करवाना था। इसके लिए उसने 155 रुपए का ऑनलाइन भुगतान किया था। उसके अकाउंट से पैसा भी कट गया परन्तु रिचार्ज नहीं हो पाया। इसके बाद बुजुर्ग ने एयरटेल को एक ईमेल लिखते हुए समाधान के लिए पूछा। एयरटेल ने मेल के जवाब में कहा कि उन्हें राशि नहीं मिली है और उन्हें जाकर अपने बैंक में ही बात करनी चाहिए।

ऐसे हुई धोखाधड़ी

पैसों का रिफंड लेने के लिए बुजुर्ग बैंक में पहुंचा और वहां पर 155 रुपए कटने की शिकायत की और वापिस घर आ गया। इसके बाद उसके बाद राहुल नाम के एक व्यक्ति का फोन आय़ा जिसने उसे एयरटेल कस्टमर केयर का अधिकारी बताया और कहा कि कंपनी उसके खाते में 155 रुपए का रिफंड वापिस दे रही है। इसके लिए उसने बुजुर्ग को अपने मोबाइल पर ‘RustDesk’ ऐप इंस्टॉल करने के लिए कहा।

ऐप इंस्टॉल करने के बाद राहुल ने बुजुर्ग से कहा कि वह इस ऐप में अपने डेबिट कार्ड भी स्कैन करवाए। इसी दौरान उसने बुजुर्ग के डेबिट कार्ड का नंबर और सीवीवी देख लिया और इसका दुरुपयोग करते हुए 1.02 लाख रुपए के धोखाधड़ी वाले लेनदेन किया। इस पर बुजुर्ग को अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चला और उसने पुलिस में कंप्लेंट दर्ज करवाई।

यह भी पढ़ें: सड़क किनारे खड़े भिखारी से लिपटकर फूट-फूटकर रोई महिला, जानें क्यों? देखें VIDEO

इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66सी (पहचान की चोरी) और 66डी (कंप्यूटर संसाधनों का उपयोग करके प्रतिरूपण) के तहत मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

First published on: Jul 29, 2023 06:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें