Eknath Shinde Take Oath Deputy CM: महाराष्ट्र में आज शाम होने वाले शपथ समारोह में देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ एकनाथ शिंदे भी शपथ लेंगे। इसको लेकर थोड़ी देर में शिंदे के नाम का पत्र राजभवन के लिए निकलेगा। बता दें कि सुबह से ही शिवसेना के विधायक शिंदे के बंगले पर उनको मनाने के लिए पहुंचे रहे थे। इसके बाद उन्होंने अब डिप्टी सीएम की शपथ लेने का फैसला किया है।
इससे पहले कहा जा रहा था कि वे डिप्टी सीएम पद की शपथ नहीं लेंगे। बुधवार शाम को महायुति की बैठक में भी उन्होंने खुद की शपथ को लेकर पूछे सवाल पर कहा था शपथ कल है, शाम तक फैसला ले लूंगा। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे थे कि गृह मंत्रालय को लेकर सहमति नहीं बन पाने के कारण शिंदे की शपथ पर फैसला अटका है।
बुधवार को कहा- शाम तक इंतजार करें
इससे पहले शिवसेना विधायक उदय सामंत ने कहा कि अगर एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम की शपथ नहीं लेंगे तो हम भी मंत्री नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा कि शिंदे की इच्छा है कि पूरे राज्य में घूमकर पार्टी को मजबूत करे। इसके बाद कल शाम से ही शिवसेना के बड़े नेता और विधायक लगातार शिंदे पर यह दबाव बना रहे थे कि फडणवीस कैबिनेट में शामिल हों। बुधवार को राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद संयुक्त प्रेस वार्ता में एकनाथ शिंदे ने अपने जवाब से सभी को हैरान कर दिया था। पत्रकारों के शपथ से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा शपथ ग्रहण गुरुवार को है, ऐसे में शाम तक इंतजार करें।
ये भी पढ़ेंः एकनाथ शिंदे लेंगे डिप्टी सीएम की शपथ, बड़ा सवाल, क्या गृह मंत्रालय मिलेगा?
क्या गृह मंत्रालय मिलेगा?
बता दें कि सीएम पद पर बीजेपी का दावा मजबूत होने और हाईकमान से सख्त मैसेज मिलने के बाद शिंदे अपने गांव सतारा चले गए थे। तीन दिन बाद वहां प्रेस वार्ता को संबोधित कर एक बार फिर दोहराया कि उनके लिए पीएम मोदी और अमित शाह का फैसला आखिरी होगा। इसके बाद वे गृह मंत्रालय को लेकर अड़ गए। अब देखना यह है कि शपथ के बाद क्या उन्हें गृह मंत्रालय मिलेगा?
ये भी पढ़ेंः ‘शिंदे नहीं लेंगे शपथ तो हम भी मंत्री नहीं…’, शिवसेना MLA के बयान पर महाराष्ट्र में सियासी भूचाल