---विज्ञापन---

मुंबई

कुणाल कामरा को सरेआम धमकी! शिंदे के मंत्री बोले- माफी नहीं मांगी तो…

कुणाल कामरा ने अपने विवादित गाने पर माफी मांगने से मना किया, तो इस पर शिवसेना का भी रिएक्शन सामने आ गया है। शिंदे गुट के मंत्री ने कुणाल कामरा को कैमरे के सामने धमकी दी है।

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Mar 25, 2025 10:35
kunal kamra

कुणाल कामरा को लेकर महाराष्ट्र का सियासी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुणाल कामरा ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे से माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है। वहीं अब शिवसेना शिंदे गुट के नेता गुलाब राव पाटिल ने कुणाल को कैमरे के सामने धमकी दे डाली है। गुलाव राव पाटिल का कहना है कि अगर कुणाल कामरा ने माफी नहीं मांगी तो हम अपनी स्टाइल में उनसे बात करेंगे।

महाराष्ट्र के मंत्री का बयान

मीडिया से बातचीत के दौरान जब महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता गुलाब राव पाटिल से कुणाल कामरा के बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर वो माफी नहीं मांगेंगे तो हम अपनी स्टाइल में उनको जवाब देंगे। माफी न मांगने का फैसला उनका है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि शिवसेना उनको छोड़ेगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- अजित पवार ने जो कहा मैंने वही दोहराया… माफी मांगने पर कुणाल कामरा का बड़ा ऐलान

आदित्य ठाकरे को दिया जवाब

आदित्य ठाकरे के बयान पर पलटवार करते हुए गुलाब राव पाटिल ने कहा कि आदित्य ठाकरे वकील हैं और उन्होंने ही कुणाल का केस लिया होगा। अजित पवार ने कब क्या कहा उससे मतलब नहीं है। आपने जो आज कहा वो चर्चा में है। हमें वही दिख रहा है।

---विज्ञापन---

कुणाल को दी धमकी

गुलाब राव पाटिल का कहना है कि आप किसी को दाढ़ी बोलेंगे, रिक्शा वाला बोलेंगे, यह हम नहीं सहेंगे। अगर वो माफी नहीं मांगेंगे तो कभी बाहर तो आएंगे ना। आखिर कहां छुपेगा? सरकार और पुलिस अपना काम करेंगे और शिवसेना अपना काम करेगी।

कुणाल को सजा हो – राजू

शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने भी आदित्य ठाकरे पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि अगर कोई असली गद्दार है, तो वो आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री और मंत्री बनने के लिए गठबंधन तोड़ दिया। अगर कोई नेता अपनी मेहनत से मुख्यमंत्री बना है, वो हमारे हितों की बात करता है, तो कोई भी राह चलता इंसान उसके बारे में ऐसा कैसे बोल सकता है? कुणाल कामरा को सजा होनी चाहिए।

कंगना के खिलाफ लिया था एक्शन – रोहित पवार

NCP (शरद पवार) गुट के नेता रोहित पवार ने शिवसेना (शिंदे) पर पलटवार किया है। उनका कहना है कि जब हम सत्ता में थे, तो कंगना रनौत ने भी मुंबई की तुलना PoK से की थी। जब हमने कंगना के खिलाफ एक्शन लिया तो देवेंद्र फडणवीस ने इसका विरोध किया था।

यह भी पढ़ें- ‘मिर्ची क्यों लगी, कुणाल कामरा ने नाम तो लिया नहीं’; अदित्य ठाकरे की प्रतिक्रिया आई सामने

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Mar 25, 2025 09:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें