कुणाल कामरा को लेकर महाराष्ट्र का सियासी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुणाल कामरा ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे से माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है। वहीं अब शिवसेना शिंदे गुट के नेता गुलाब राव पाटिल ने कुणाल को कैमरे के सामने धमकी दे डाली है। गुलाव राव पाटिल का कहना है कि अगर कुणाल कामरा ने माफी नहीं मांगी तो हम अपनी स्टाइल में उनसे बात करेंगे।
महाराष्ट्र के मंत्री का बयान
मीडिया से बातचीत के दौरान जब महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता गुलाब राव पाटिल से कुणाल कामरा के बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर वो माफी नहीं मांगेंगे तो हम अपनी स्टाइल में उनको जवाब देंगे। माफी न मांगने का फैसला उनका है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि शिवसेना उनको छोड़ेगी।
यह भी पढ़ें- अजित पवार ने जो कहा मैंने वही दोहराया… माफी मांगने पर कुणाल कामरा का बड़ा ऐलान
आदित्य ठाकरे को दिया जवाब
आदित्य ठाकरे के बयान पर पलटवार करते हुए गुलाब राव पाटिल ने कहा कि आदित्य ठाकरे वकील हैं और उन्होंने ही कुणाल का केस लिया होगा। अजित पवार ने कब क्या कहा उससे मतलब नहीं है। आपने जो आज कहा वो चर्चा में है। हमें वही दिख रहा है।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: On Comedian Kunal Kamra refusing to apologise for his statement during a show, Maharashtra Minister Gulab Raghunath Patil says, ” If he doesn’t apologise, we will speak to him in our own style…Shiv Sena won’t leave him…we won’t tolerate this… pic.twitter.com/sBoyV8E2dx
— ANI (@ANI) March 25, 2025
कुणाल को दी धमकी
गुलाब राव पाटिल का कहना है कि आप किसी को दाढ़ी बोलेंगे, रिक्शा वाला बोलेंगे, यह हम नहीं सहेंगे। अगर वो माफी नहीं मांगेंगे तो कभी बाहर तो आएंगे ना। आखिर कहां छुपेगा? सरकार और पुलिस अपना काम करेंगे और शिवसेना अपना काम करेगी।
कुणाल को सजा हो – राजू
शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने भी आदित्य ठाकरे पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि अगर कोई असली गद्दार है, तो वो आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री और मंत्री बनने के लिए गठबंधन तोड़ दिया। अगर कोई नेता अपनी मेहनत से मुख्यमंत्री बना है, वो हमारे हितों की बात करता है, तो कोई भी राह चलता इंसान उसके बारे में ऐसा कैसे बोल सकता है? कुणाल कामरा को सजा होनी चाहिए।
#WATCH | Kunal Kamra row | Mumbai: Shiv Sena leader Raju Waghmare says, “Aaditya Thackeray is asking why Kunal Kamra should apologise. He should see what he(Kunal Kamra) has spoken. Tomorrow if anyone talks about Aaditya Thackeray’s appearance, how they sold their grandfather’s… pic.twitter.com/E9AEWaPdEM
— ANI (@ANI) March 25, 2025
कंगना के खिलाफ लिया था एक्शन – रोहित पवार
NCP (शरद पवार) गुट के नेता रोहित पवार ने शिवसेना (शिंदे) पर पलटवार किया है। उनका कहना है कि जब हम सत्ता में थे, तो कंगना रनौत ने भी मुंबई की तुलना PoK से की थी। जब हमने कंगना के खिलाफ एक्शन लिया तो देवेंद्र फडणवीस ने इसका विरोध किया था।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: On comedian Kunal Kamra row, NCP-SCP MLA Rohit Pawar says, ” …When opposition was in power, Kangana Ranaut (BJP MP) had made a statement comparing Mumbai to PoK, that time Devendra Fadnavis had a very different statement…it was an anti-national… pic.twitter.com/y6E75OiLuR
— ANI (@ANI) March 25, 2025
यह भी पढ़ें- ‘मिर्ची क्यों लगी, कुणाल कामरा ने नाम तो लिया नहीं’; अदित्य ठाकरे की प्रतिक्रिया आई सामने