---विज्ञापन---

कौन है MLA Ravindra Waikar, 500 करोड़ रुपये के घोटाले में नाम; अब ED ने ठिकानों पर की छापेमारी

Who is MLA Ravindra Waikar in Hindi: ईडी ने 500 करोड़ रुपये के होटल घोटाले को लेकर महाराष्ट्र के विधायक रविंद्र वायकर के ठिकानों पर छापेमारी की। वायकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट के नेता हैं। उनके ऊपर नवंबर में ईडी ने केस दर्ज किया था।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 9, 2024 16:48
Share :
mla ravindra waikar rs 500 cr hotel scam
MLA रविंद्र वायकर का 500 करोड़ रुपये के होटल घोटाले में नाम (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

Who is MLA Ravindra Waikar in Hindi: शिवसेना (यूबीटी) विधायक रविंद वायकर और उनके सहयोगियों के सात ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की। यह छापेमारी जोगश्वरी में एक लक्जरी होटल के निर्माण से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई। आरोप है कि भूमि उपयोग की शर्तों में हेरफेर करके लक्जरी होटल का निर्माण किया गया है। ईडी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नवंबर में वायकर के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया केस

इससे पहले, ईडी ने पिछले साल नवंबर में 500 करोड़ रुपये के लिए फाइव स्टार होटल घोटाले में वायकर के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। वायकर पर बीएमसी प्लेग्राउंड के लिए आरक्षित भूखंड पर पांच सितारा होटल बनाने की अनुमति हासिल करके बीएमसी को 500 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है।

कौन हैं रविंद्र वायकर?

रविंद्र वायकर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के नेता हैं। वे जोगेश्वरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र से 2009 से लगातार विधायक है। उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का करीबी माना जाता है। उनका पूरा नाम रविंद्र दत्ताराम वायकर है। वायकर का जन्म 18 जनवरी 1959 को मुंबई में हुआ था।

यह भी पढ़ें: ‘हां, उसने ही गोली मारी’; Divya Pahuja Murder केस में बड़ा खुलासा, मेघा तक कैसे पहुंची पुलिस?

BJP ने वायकर के खिलाफ कार्रवाई का किया स्वागत

भारतीय जनत पार्टी (BJP) के नेता किरीट सोमैया ने रवींद्र वायकर के खिलाफ ईडी की कार्रवाई का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि जुलाई 2021 में उद्धव ठाकरे ने जोगेश्वरी में बीएमसी प्लेग्राउंड पर 2 लाख वर्ग फुट 5 सितारा होटल के लिए अवैध अनुमति दी। उन्होंने कहा कि वायकर  और उसके पार्टनर चंदू पटेल 160 करोड़ रुपये के पुष्पक बुलियन नोटबंदी घोटाले में शामिल थे।

यह भी पढ़ें: वो मेरे जिगर का टुकड़ा था, लेकिन…AI कंपनी की CEO ने बताया, क्यों उसने अपने 4 साल के बेटे को मारा?

First published on: Jan 09, 2024 04:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें