Disha Salian Suicide Case SIT Enquiry: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत को 3 साल से ज्यादा का वक़्त हो चुका है, लेकिन अब भी यह मामला महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय है। राज्य के हर विधानसभा सेशन में दिशा सालियान का मामला सुर्खियों में रहता है, इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। शिंदे सरकार का शीतकालीन सत्र आज से नागपुर में शुरू हो गया है और पहले ही दिन खबर आई कि सालियान के मौत की जांच के लिए SIT बनाई जा रही है, जिसका नेतृत्व DIG रैंक के अधिकारी करेंगे। बताया जा रहा है कि इस SIT के गठन का सामना आदित्य ठाकरे को भी करना पड़ेगा, क्योंकि दिशा सालियान के मौत को सीधे आदित्य ठाकरे से जोड़ा जाता है।
#BREAKING | Big development in Disha Salian case. Maharashtra government to disclose panel of investigators; CM Eknath Shinde will reveal the names of probe officers, say top sources.
WATCH #LIVE here-https://t.co/ozUsILtN7f #MaharashtraPolitics #Maharashtra #DishaSalian… pic.twitter.com/pg9Yt7YF34
---विज्ञापन---— Republic (@republic) December 7, 2023
शिवसेना गुट के विधायक उठाते रहे हैं विधानसभा में मामला
नागपुर में ठंड के मौसम के बीच महाराष्ट्र सरकार के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई। सत्र के पहले ही दिन दिशा सालियान के मुद्दे पर राजनीतिक पारा चढ़ गया। खबर आई कि दिशा सालियान की मौत की जांच के लिए SIT का गठन लगभग हो चुका है और DIG रैंक के अधिकारी इस SIT को लीड करेंगे। हालांकि गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पिछले शीतकालीन सत्र के समय SIT जांच के आदेश दिये थे। कहा जा रहा है कि इस SIT के गठन से आदित्य ठाकरे की परेशानियां बढ़ेंगी, क्योंकि SIT के सवालों का जवाब उन्हें देना पड़ेगा। भाजपा के कई नेता पहले से ही इस मामले में आदित्य ठाकरे और उनके कुछ करीबियों की संलिप्तता के आरोप लगाते रहे हैं। इनमे सबसे आगे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे हैं। सबसे पहले सदन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के विधायक भरत गोगावले ने मसला उठाया था।
Aditya Thackeray to Face Investigation in Disha Salian Case as SIT is Formed > Maharashtra Politics https://t.co/gM3GU9250U#AdityaThackeray #DishaSalian
— Maharashtra Politics (@MHPolitics0723) December 7, 2023
जून 2020 में बिल्डिंग से गिरकर हो गई थी दिशा की मौत
दिशा सालियान की मौत मामले में 3 साल बीतने के बाद भी आदित्य ठाकरे और दिशा सालियान कनेक्शन के कोई ठोस सबूत सामने नहीं आये हैं। विपक्ष का कहना है कि सरकार असल मुद्दे पर से ध्यान भटकाने के लिए हर अधिवेशन में दिशा सालियान के बहाने ठाकरे परिवार को निशाना बनाती है। राज्य के गंभीर मुद्दों से जुड़े सवालों का जवाब सरकार के पास नहीं है। सालियान के बहाने सरकार अपनी नाकामी को छिपाने की कोशिश कर रही है। बता दें कि 28 साल की दिशा सालियान की जून 2020 में मुंबई की एक बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिर जाने पर मौत हो गई थी। दिशा एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थीं। हादसे के 5 दिन बाद 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत पाए गए थे। उन्होंने कथित तौर पर सुसाइड किया था।