सुशांत सिंह राजपूत मामले में जहां CBI ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है, वहीं अब दिशा सालियान मर्डर केस की CBI जांच की मांग भी तेज हो गई है। हाल ही में दिशा के पिता ने एक याचिका के जरिए बॉम्बे हाईकोर्ट से मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। अब दिशा के पिता के वकील का कहना है कि उद्धव ठाकरे को अभी तक क्लीन चिट नहीं मिली है।
दिशा सालियान के पिता के वकील, एडवोकेट नीलेश सी. ओझा ने ANI से बातचीत में कहा कि दिशा सालियान हत्याकांड में कोई क्लोजर रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। 2021 में एक क्लोजर रिपोर्ट दी गई थी, उसे सरकार ने खारिज कर दिया, इसके बाद केस दोबारा खुला और SIT इसकी जांच कर रही है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में क्लोजर रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गई थी और CBI ने एक प्रेस नोट जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने दिशा सालियान हत्याकांड की कोई जांच नहीं की है।
आदित्य ठाकरे को क्लीन चिट नहीं, उद्धव ठाकरे पर आरोप
नीलेश सी. ओझा ने कहा कि CBI ने आदित्य ठाकरे को कोई क्लीन चिट नहीं दी है। कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार नहीं किया है। उन्होंने आगे कहा, “हमने आदित्य ठाकरे और अन्य के नाम मुख्य दोषियों के रूप में शिकायत में दर्ज किए हैं, जबकि कवर-अप करने वाले दोषियों में तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और परमबीर सिंह के नाम शामिल हैं। इन लोगों पर मुख्यमंत्री पद की शक्ति का दुरुपयोग, गलती और कमीशन का आरोप है।”
#WATCH | Disha Salian murder case | Mumbai | Disha Salian’s father’s lawyer Advocate Nilesh C. Ojha says, “There is no closure record in the Disha Salian murder case…In the actor Sushant Singh Rajput’s death case, the closure report was submitted to the court and CBI issued a… pic.twitter.com/ByrZ8GkapX
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 28, 2025
सेलिब्रिटी मैनेजर थीं दिशा सालियान
बता दें कि दिशा अपनी मौत से पहले कॉर्नरस्टोन कंपनी में सेलिब्रिटी मैनेजर के तौर पर काम कर रही थीं। मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनके द्वारा संभाले जा रहे दो प्रोजेक्ट रुक गए थे, जिससे वह परेशान थीं। रिपोर्ट के अनुसार, दिशा की मौत आत्महत्या से हुई थी। वह सुशांत की मौत से महज छह दिन पहले मलाड में एक टॉवर की 14वीं मंजिल से गिर गई थीं।
यह भी पढ़ें : ऑनलाइन तकिया निकला खराब तो पढ़ें CEO का जवाब, जानें गणेश सोनवणे कौन?
गौरतलब है कि दिशा सालियान के पिता, सतीश सालियान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दावा किया है कि दिशा की मौत आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या थी। इसके साथ ही उन्होंने CBI जांच की मांग की। सतीश सालियान ने शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, अभिनेता डिनो मारियो समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की दोबारा जांच की मांग की।