---विज्ञापन---

मुंबई

दिशा सालियान केस पर सियासत शुरू, शिवसेना विधायकों ने किया मौन आंदोलन

दिशा सालियान की मौत का मामला फिर से चर्चा में आ गया है। इसको लेकर विधान भवन परिसर में शिवसेना विधायकों ने मौन आंदोलन किया।

Author Reported By : Vinod Jagdale Edited By : Pooja Mishra Updated: Mar 20, 2025 15:12
Disha Salian Case

एक बार फिर से दिशा सालियान की मौत का मामला सुर्खियों में आया है। दरअसल, दिशा सालियान की मौत के मामले को ‘सीबीआई’ सौंपने को लेकर शिवसेना विधायकों ने गुरुवार को विधान भवन परिसर में मौन आंदोलन किया। दिशा के पिता ने इस हत्या में कुछ लोगों पर शक जताते हुए हाईकोर्ट में केस दर्ज किया है। प्रदर्शन के दौरान शिवसेना विधायकों ने इस बेहद गंभीर मामले में दिशा के परिवार को न्याय मिलना चाहिए, ऐसी मांग की। इस मामले में पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर का नाम सामने आ रहा है।

---विज्ञापन---

हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

दिशा सालियान के पिता ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए कहा कि दिशा सालियान को न्याय मिलना चाहिए। शिवसेना विधायक डॉ. मनीषा कायंदे ने कहा कि इस मामले को कोई राजनीतिक रंग नहीं दिया गया है। 5 साल तक न्याय न मिलने पर विधायक डॉ. मनीषा कायंदे और दिशा सालियान के पिता कोर्ट गए।

आत्महत्या नहीं बल्कि मर्डर

उन्होंने आगे कहा कि दिशा के पिता को शक है कि उनकी बेटी की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि मर्डर है। 14वीं मंजिल से किसी ने दिशा के शव को गिरा दिया है। वरना ऐसे कैसे हो सकता है कि 14वीं मंजिल से गिरे और उसके शरीर पर कोई चोट या घाव न हो। इस पर विचार किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इन सभी आरोपों की जांच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: बिहार में 24 घंटे में आधा दर्जन लोगों को मारी गोली; यूट्यूबर, डॉक्टर और बैंक कर्मी शामिल

कुछ लोगों पर संदेह

विधायक ने कहा कि हमने किसी पर आरोप नहीं लगाया है, लेकिन दिशा के घरवालों ने कुछ लोगों पर संदेह जताया है। इसके पीछे कुछ खास कारण या जानकारियां हो सकती हैं। हम बस इतना ही कहना चाहते हैं कि दिशा के पिता को न्याय मिलना चाहिए। विधायक ने मांग की कि इस मामले को दोबारा से सीबीआई को सौंपा जाए और नए सिरे से जांच कराई जाए।

पूर्व मेयर का नाम आया सामने

उन्होंने कहा कि इस मामले में पूर्व मेयर किशोरी पेडणेकर की भी जांच होनी चाहिए। किसके कहने पर उन्होंने लड़की के पिता पर दबाव बनाया, जैसा कि पिता ने कहा? उन्हें लगातार गलत जानकारी क्यों दी गई? उन्होंने कहा कि किशोरी पेडणेकर को इन सभी सवालों का जवाब देना होगा कि क्या उन्हें निगरानी में रखा गया था ताकि उन्हें विश्वास हो कि दिए गए सबूत सच हैं।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

Reported By

Vinod Jagdale

First published on: Mar 20, 2025 01:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें