एक बार फिर से दिशा सालियान की मौत का मामला सुर्खियों में आया है। दरअसल, दिशा सालियान की मौत के मामले को ‘सीबीआई’ सौंपने को लेकर शिवसेना विधायकों ने गुरुवार को विधान भवन परिसर में मौन आंदोलन किया। दिशा के पिता ने इस हत्या में कुछ लोगों पर शक जताते हुए हाईकोर्ट में केस दर्ज किया है। प्रदर्शन के दौरान शिवसेना विधायकों ने इस बेहद गंभीर मामले में दिशा के परिवार को न्याय मिलना चाहिए, ऐसी मांग की। इस मामले में पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर का नाम सामने आ रहा है।
मुंबई: दिशा सालियान के लिए न्याय की मांग को लेकर शिवसेना ने महाराष्ट्र विधान भवन परिसर में प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/guUqnB3mol
---विज्ञापन---— IANS Hindi (@IANSKhabar) March 20, 2025
हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
दिशा सालियान के पिता ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए कहा कि दिशा सालियान को न्याय मिलना चाहिए। शिवसेना विधायक डॉ. मनीषा कायंदे ने कहा कि इस मामले को कोई राजनीतिक रंग नहीं दिया गया है। 5 साल तक न्याय न मिलने पर विधायक डॉ. मनीषा कायंदे और दिशा सालियान के पिता कोर्ट गए।
आत्महत्या नहीं बल्कि मर्डर
उन्होंने आगे कहा कि दिशा के पिता को शक है कि उनकी बेटी की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि मर्डर है। 14वीं मंजिल से किसी ने दिशा के शव को गिरा दिया है। वरना ऐसे कैसे हो सकता है कि 14वीं मंजिल से गिरे और उसके शरीर पर कोई चोट या घाव न हो। इस पर विचार किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इन सभी आरोपों की जांच होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: बिहार में 24 घंटे में आधा दर्जन लोगों को मारी गोली; यूट्यूबर, डॉक्टर और बैंक कर्मी शामिल
कुछ लोगों पर संदेह
विधायक ने कहा कि हमने किसी पर आरोप नहीं लगाया है, लेकिन दिशा के घरवालों ने कुछ लोगों पर संदेह जताया है। इसके पीछे कुछ खास कारण या जानकारियां हो सकती हैं। हम बस इतना ही कहना चाहते हैं कि दिशा के पिता को न्याय मिलना चाहिए। विधायक ने मांग की कि इस मामले को दोबारा से सीबीआई को सौंपा जाए और नए सिरे से जांच कराई जाए।
पूर्व मेयर का नाम आया सामने
उन्होंने कहा कि इस मामले में पूर्व मेयर किशोरी पेडणेकर की भी जांच होनी चाहिए। किसके कहने पर उन्होंने लड़की के पिता पर दबाव बनाया, जैसा कि पिता ने कहा? उन्हें लगातार गलत जानकारी क्यों दी गई? उन्होंने कहा कि किशोरी पेडणेकर को इन सभी सवालों का जवाब देना होगा कि क्या उन्हें निगरानी में रखा गया था ताकि उन्हें विश्वास हो कि दिए गए सबूत सच हैं।