मुंबई के नागपुर में दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए यह खबर जानना बहुत जरूरी है। बता दें कि 10 मई से दुपहिया या चार पहिया वाहनों में पेट्रोल, डीजल या सीएनजी गैस भरवाना है, तो कैश तैयार रखिए नहीं तो तेल नहीं मिलेगा। इसलिए अब आपको कैश रखना बहुत जरूरी है।
10 मई से नागपुर में पेट्रोल पंप पर नियम लागू
बता दें कि नागपुर के पेट्रोल पंप डीलर्स ने 10 मई से पेट्रोल पंप पर डिजिटल पेमेंट बंद करने का फैसला किया है। नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल की सूचना पर बैंक ने पेट्रोल पंप के अकाउंट सीज कर दिए हैं इसलिए यह फैसला मजबूरन पेट्रोल पंप मालिकों को उठाना पड़ रहा है।
साइबर क्रिमिनल ने डिजिटल पेमेंट का खोला मोर्चा
साइबर क्रिमिनल ने पिछले कुछ दिनों से डिजिटल पेमेंट की तरफ अपना मोर्चा खोल दिया है। पिछले दिनों के केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जिस संदिग्ध बैंक अकाउंट से दूसरे अकाउंट मे पैसे ट्रांसफर हुए, उस बैंक अकाउंट को भी सीज करने के आदेश दिये हैं। इस बारे में नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल द्वारा बैंक को सूचना दी जा रही है। इसी का नुकसान पेट्रोल पंप मालिकों को उठाना पड़ रहा है। कई पेट्रोल पंप मालिकों के अकाउंट सीज किए जा चुके है, जिसमें लाखों रुपये फंसे पड़े हैं।
पेट्रोल पंप पर डिजिटल पेमेंट बंद होने से इसका खामियाजा, अब आम ग्राहकों को भुगतना पड़ेगा। बैंक ने एटीएम से कैश निकालने पर अब चार्ज लगाना शुरू किया है, इसलिए बैंक से या फिर एटीएम से कैश कम निकाले जा रहे हैं।
पेट्रोल डीलर्स ने क्या बताया?
10 मई से गूगल पे, फोन पे, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से पेमेंट नहीं लिया जाएगा। ऑल महाराष्ट्र पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया की हम पहले नागपुर से डिजिटल पेमेंट लेना बंद करेंगे। इस पर सरकार कुछ हल निकाले। अगर कुछ हुआ नहीं तो आने वाले दिनों में सभी जिलों के पेट्रोल पंप पर डिजिटल पेमेंट बंद करेंगे।