---विज्ञापन---

महाराष्ट्र के डिप्टी CM फडणवीस से ज्यादा अमीर हैं उनकी पत्नी! दोनों के पास नहीं है कार, चुनावी हलफनामे से हुआ खुलासा

Devendra Fadnavis News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नामांकन के चौथे दिन 991 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। इनमें महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हैं। बीजेपी नेता के हलफनामे को देखें तो पिछले 10 साल में उनकी संपत्ति में जबरदस्त इजाफा हुआ है।

Edited By : Nandlal Sharma | Updated: Oct 26, 2024 14:48
Share :
देवेंद्र फडणवीस से ज्यादा अमीर उनकी पत्नी अमृता हैं। फाइल फोटो
देवेंद्र फडणवीस से ज्यादा अमीर उनकी पत्नी अमृता हैं। फाइल फोटो

Devendra Fadnavis News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को नागपुर साउथ वेस्ट सीट से अपना चुनावी नामांकन दाखिल कर दिया। फडणवीस के हलफनामे को देखें तो पिछले दस साल में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और उनकी बैंकर पत्नी अमृता की आय एक दशक में कई गुना बढ़ी है। वित्त वर्ष 2014-15 में फडणवीस की आय 1.24 लाख रुपये थी, जबकि उनकी पत्नी की आय 18.27 लाख थी। वित्त वर्ष 2023-24 में यह बढ़कर क्रमशः 38.73 लाख रुपये और 79.30 लाख रुपये हो गई है।

चुनावी हलफनामों के मुताबिक फडणवीस ने 2019-20 और 2023-24 के बीच 1.66 करोड़ रुपये कमाए जबकि उनकी पत्नी ने इसी अवधि में 5.05 करोड़ कमाए हैं। फडणवीस पर 62 लाख रुपये का कर्ज भी है, जबकि उन पर चार आपराधिक मामले भी हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः वरुण सरदेसाई कौन? जिन्हें उद्धव ने जीशान सिद्दीकी के खिलाफ उतारा, बांद्रा ईस्ट में कांटे की लड़ाई

फडणवीस और अमृता के पास नहीं है कार

अमृता फडणवीस के पास अपने डिप्टी सीएम पति से ज्यादा आय और संपत्ति है। 2019 और 2024 के हलफनामों से पता चलता है कि पति और पत्नी ने मिलकर 4.57 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए हैं, जबकि दंपत्ति के पास जमीन और 99 लाख रुपये के 1.35 किलोग्राम सोने सहित 13.27 करोड़ रुपये की संपत्ति है। हालांकि दोनों के पास कोई कार नहीं है।

---विज्ञापन---

चुनावी हलफनामे के मुताबिक अमृता फडणवीस ने शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड में बड़ा निवेश किया है। और पिछले पांच साल में इसमें काफी बड़ा उछाल आया है। अमृता के पास 2019 में 2.33 करोड़ रुपये के शेयर और म्यूचुअल फंड थे, जो 2024 में बढ़कर 5.62 करोड़ रुपये के हो गए हैं।

ये भी पढ़ेंः Maharashtra Chunav 2024: उद्धव ठाकरे की दूसरी लिस्ट में 15 प्रत्याशी कौन?

किसान के तौर पर है फडणवीस की पहचान

2019 में फडणवीस के पास 45.94 लाख रुपये की चल संपत्ति थी, जबकि उनकी पत्नी के पास 3.39 करोड़ रुपये की चल संपत्ति थी। 2024 तक दोनों की संपत्ति संयुक्त रूप से बढ़कर 7.52 करोड़ हो गई है। फडणवीस के पास 3.78 करोड़ की अचल संपत्ति थी, जबकि उनकी पत्नी के पास 2019 में 99.39 लाख रुपये की अचल संपत्ति थी। पांच साल में दोनों की संपत्ति संयुक्त तौर पर बढ़कर 5.63 करोड़ हो गई है।

हलफनामे के मुताबिक 2014 में सीएम बने फडणवीस सामाजिक कार्यकर्ता और किसान के तौर पर पहचान रखते हैं, जबकि उनकी पत्नी एक प्रोफेशनल हैं। दस्तावेजों के मुताबिक अमृता ने पिछले पांच सालों में डिप्टी सीएम से काफी अधिक कमाई की है।

1992 में कानून की डिग्री की पढ़ाई पूरी करने वाले फडणवीस ने बर्लिन विश्वविद्यालय से प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी में एमबीए किया है।

HISTORY

Edited By

Nandlal Sharma

First published on: Oct 26, 2024 02:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें