---विज्ञापन---

मुंबई

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम की बड़ी कार्रवाई, 40 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स समेत सोना व विदेशी मुद्रा जब्त

मुंबई एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट कमिश्नरेट, मुंबई कस्टम्स जोन-III ने 23 से 29 दिसंबर 2025 के बीच तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये की मादक पदार्थ और अन्य सामान जब्त किया है.

Author Written By: Versha Singh Updated: Dec 30, 2025 20:45

मुंबई एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट कमिश्नरेट, मुंबई कस्टम जोन-III ने 23 से 29 दिसंबर 2025 के बीच तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये की मादक पदार्थ और अन्य सामान जब्त किया है.

कस्टम अधिकारियों ने प्रोफाइलिंग और खुफिया सूचना के आधार पर बैंकॉक से आए यात्रियों से कुल 8 मामलों में 39.986 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (NDPS) बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय अवैध बाजार में कीमत करीब ₹40 करोड़ से अधिक बताई जा रही है. इन मामलों में 9 यात्रियों को NDPS एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया.

---विज्ञापन---

इसके अलावा, एक मामले में 233 ग्राम 24 कैरेट सोना (कीमत लगभग ₹29.72 लाख) जब्त किया गया. दो यात्रियों से ₹58.54 लाख मूल्य की प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की गईं. वहीं चार अन्य मामलों में 6 यात्रियों से ₹1.65 करोड़ से अधिक की विदेशी मुद्रा जब्त की गई.

कस्टम विभाग ने सभी मामलों में आगे की जांच शुरू कर दी है और तस्करी नेटवर्क की कड़ियों को खंगाला जा रहा है.

---विज्ञापन---

मुंबई पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस ने इस साल 814 करोड़ रुपए से ज्यादा वैल्यू के ड्रग्स जप्त किए हैं. वहीं, साल 2025 में मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 1,386 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस पूरे साल में मुंबई पुलिस ने ड्रग्स को लेकर कुल 1096 केस दर्ज किए हैं.

नए साल को देखते हुए मुंबई पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है और सभी पार्टी और भीड़भाड़ वाली जगह पर नजर रख रही है. खास कर ड्रग्स तस्कर और ड्रग्स जैसे पार्टियों पर मुंबई पुलिस की कड़ी नजर रहेगी.

साल 2025 में 1 जनवरी से साल के अंत तक दिसंबर महीने तक मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी जंग छेड़ते हुए बड़ी कार्रवाई की. इस साल मुंबई पुलिस ने 814 करोड़ 90 हजार रुपए की ड्रग्स पकड़ी है. जबकि 7,372 मामले दर्ज किए हैं.

मुंबई पुलिस ने बरामद किए लाखों के चोरी हुए मोबाइल

मुंबई पुलिस की जोन 3 की टीम ने 1 करोड़ 89 लाख रुपए से अधिक कीमत के चोरी हुए 850 से अधिक मोबाइल फोन समेत सोने, चांदी के आभूषणों को मुंबई पुलिस ने असली मालिकों को लौटाया.

पुलिस कमिश्नर देवेन भारती, जॉइंट सीपी सत्य नारायण चौधरी, एडिशनल सीपी विक्रम देशमाने और डीसीपी कृष्ण कांत उपाध्याय के नेतृत्व में जोन 3 पुलिस ने 3 महीने तक दिन रात मेहनत कर उनके खोए हुए सामानों को बरामद किया और आज उन्हें लौटाया. यादगार कीमती सामानों को दोबारा पाकर लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए मुंबई पुलिस का जताया आभार और कहा, मुंबई पुलिस ने उन्हें नए साल का उपहार दिया है.

First published on: Dec 30, 2025 08:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.