---विज्ञापन---

मुंबई

‘मंत्रियों का परफॉर्मेंस होगा ऑडिट’, कैबिनेट विस्तार के बाद CM फडणवीस की आई पहली प्रतिक्रिया

CM Devendra Fadnavis Reaction On Maharashtra Cabinet Expansion : महाराष्ट्र में महायुति की सरकार का गठन हो गया। मंत्रियों को भी शपथ दिला दी गई। कैबिनेट विस्तार के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मंत्रियों को लेकर बड़ा बयान दिया।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Dec 15, 2024 21:03
Devendra Fadnavis Challenges
सीएम देवेंद्र फडणवीस। (File Photo)

CM Devendra Fadnavis Reaction On Maharashtra Cabinet Expansion : महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट का विस्तार हो गया, जिसमें 39 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की। इसके बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने साफ कर दिया कि शपथ लेने वाले मंत्रियों का परफॉर्मेंस ऑडिट किया जाएगा। जिनका परफॉर्मेंस अच्छा नहीं होगा, उनके बारे में पुनर्विचार करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि नेता विपक्ष को लेकर फैसला विधानसभा के अध्यक्ष को करना है।

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जनता को ऊर्जा मिले, हम वैसा काम करेंगे। आज से तेज गति से कामकाज शुरू होगा। इस शीतकालीन सत्र में कम से कम 20 विधयेक लेकर आएंगे। इससे पहले जो भी अध्यादेश हमने जारी किया था, उसे बिल के रूप में पेश करेंगे। विधानसभा सत्र में विरोधियों को हर जवाब देंगे। विपक्ष ईवीएम के खिलाफ नैरेटिव सेट करने की कोशिश कर रहा है। ईवीएम का मतलब- Every Vote For Maharashtra.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : एकनाथ शिंदे ने दागी मंत्रियों को दिखाया बाहर का रास्ता, संजय राठौड़ कौन, क्यों मिला दोबारा मौका?

विधानसभा सत्र में विपक्ष के सवालों का देंगे जवाब

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा कि यह सरकार किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है। हमारी सरकार संविधान का सम्मान करती है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बीड सरपंच हत्याकांड में कुछ लोगों पर कार्रवाई की गई है। विपक्ष ने 3 से 4 सवाल खड़े किए हैं, उसका जवाब विधानसभा में देंगे। हम चर्चा के लिए तैयार हैं। विपक्ष की आवाज नहीं दबाएंगे। बस मेरी विनती है कि लोकसभा की तरह विधानसभा में चर्चा से न भागें।

शिंदे ने फडणवीस का सपोर्ट करने का किया वादा

शपथ ग्रहण समारोह के बाद डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि फिर आऊंगा और वो आए। मैं उनका एक बार फिर स्वागत करता हूं। जनता ने विश्वास जताया है। मैं और फडणवीस ने कहा था कि हम मिलकर 200 सीट लाएंगे, लेकिन दादा के आने से बोनस मिला। देवेंद्र फडणवीस के पास 5 साल का मुख्यमंत्री के रूप में काम करने का अनुभव है। हमारी जवाबदेही बढ़ गई है। फडणवीस के पीछे मजबूती से खड़ा रहूंगा। समृद्ध महाराष्ट्र ही महायुति का मिशन है और आगे भी तेज गति से निर्णय लेंगे।

यह भी पढ़ें : Maharashtra : देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट का पहला विस्तार, किन मंत्रियों को मिली जगह, देखें पूरी लिस्ट

2-3 दिनों में होगा विभागों को बंटवारा : अजित पवार

उन्होंने आगे कहा कि जनता ने हमारे काम को स्वीकार किया है, लेकिन विरोधी को नकार दिया। विरोधी को सम्मान देकर काम करना परंपरा है। जब मैं मुख्यमंत्री बना तब फडणवीस ने समर्थन किया था। विरोधी पार्टियों से अपील है कि अब सकारात्मक राजनीति करें, क्योंकि इसके पहले उन्होंने सिर्फ आरोप किया और हमने काम किया। वहीं, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने आगे कहा कि दो से तीन दिनों में विभागों का बंटवारा होगा। सीएम देवेंद्र फडणवीस विभागों का बंटवारा करेंगे।

First published on: Dec 15, 2024 09:03 PM

संबंधित खबरें