महाराष्ट्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. एक बीजेपी विधायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि एक महिला उन्हें धमकी देकर पैसे की डिमांड कर रही है और पैसा नहीं देने पर चैट और वीडियो को लीक करने की धमकी दी. शिकायत मिलने के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो चौंकाने वाली खबर सामने आई. पुलिस ने एक 26 साल के लड़के को गिरफ्तार किया है.
चांदगढ़ से 55 साल के बीजेपी विधायक शिवाजी पाटिल ने 9 अक्टूबर को ठाणे में चितलसर पुलिस को एक शिकायत दी, जिसमें उन्होंने कहा कि एक अज्ञात महिला उन्हें 5-10 लाख रुपये का भुगतान न करने पर अश्लील चैट और वीडियो लीक करने की धमकी दे रही है. पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि इसमें एक लड़का शामिल है.
लड़की नहीं लड़का हुआ गिरफ्तार
पुलिस जांच में सामने आया कि बीजेपी विधायक को कॉल करके पैसे मांगने वाली कोई लड़की नहीं थी बल्कि वह एक लड़का था. वह लड़का होने के बावजूद लड़कियों जैसी आवाज निकालने में माहिर था. इसी के जरिए वह लड़की बनकर बीजेपी विधायक को फोन करता था और पैसे मांगता था.
BJP विधायक की शिकायत पर पुलिस कॉल रिकॉर्ड और बैंक की डिटेल्स की जांच शुरू की तो पता चला कि कॉल करने वाला एक लड़का है और वह कोल्हापुर का रहने वाला है. लड़के की उम्र 26 साल बताई जा रही है . आरोपी का नाम मोहन ज्योतिबा पवार बताया जा रहा है, जो एक किसान परिवार से है लेकिन वह बेरोजगार है. उसकी बीएससी की पढ़ाई हाल ही में पूरी हुई थी.
यह भी पढ़ें: बीड के गुरुकुल में गुंडागर्दी! 11 विद्यार्थियों की डंडे और बेल्ट से पिटाई, चालक के पिता पर भी जान लेवा हमला
विधायक को क्यों फंसाया?
पुलिस ने जांच के बाद सामने आए तथ्यों के आधार पर बताया कि आरोपी युवक एक बार नौकरी की तलाश में बीजेपी विधायक पाटिल के ऑफिस गया था लेकिन उसे कोई मदद नहीं मिली और वापस भेज दिया गया. उसे पैसों की जरूरत थी तो उसने बीजेपी विधायक को फंसाने और पैसा एंठने के लिए औरत जैसी आवाज निकालने के टैलेंट का इस्तेमाल किया. इसके बाद उसने विधायक को चैट और कॉल के जरिए अपने जाल में फंसाया. इसके बाद उसने पैसों की डिमांड रख दी. हालांकि पुलिस की पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है.