---विज्ञापन---

मुंबई

रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट, CBI ने सुशांत केस में कोर्ट में दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट

मुंबई कोर्ट में सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत केस की क्लोजर रिपोर्ट फाइल कर दी है। इस मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को क्लीन चिट दे दी गई है। सुशांत की मौत 2020 में हुई थी और करीब 4 साल 4 महीने बाद यह रिपोर्ट दाखिल की गई है।

Author Reported By : Vimal Kaushik Edited By : Satyadev Kumar Updated: Mar 22, 2025 22:33
Sushant Singh Rajput Case, Rhea Chakraborty
सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती। (फाइल फोटो)

मुंबई कोर्ट में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सुशांत सिंह राजपूत केस की क्लोजर रिपोर्ट शनिवार को दाखिल की। सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को क्लीन चिट दे दी है। सीबीआई की जांच के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत की मौत का कोई जिम्मेदार नहीं है। सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के ऊपर जो आरोप लगाए थे और रिया ने जो सुशांत के परिवार पर आरोप लगाए थे, दोनों मामले में सीबीआई की ओर से क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई है। बता दें कि सीबीआई ने अगस्त 2020 में सुशांत केस को टेकओवर करने के बाद जांच शुरू की थी।

4 साल की जांच के बाद दाखिल की गई क्लोजर रिपोर्ट

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत 2020 में हुई थी और करीब 4 साल 4 महीने के बाद सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है। कोर्ट ने कहा कि सीबीआई को कोई ऐसा सबूत नहीं मिला कि किसी ने सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाया था। सीबीआई ने एम्स के एक्सपर्ट की सहायता से सुशांत के सुसाइड और फाउल प्ले केस की जांच की थी। एम्स की फॉरेंसिक टीम ने सुशांत सुसाइड केस में किसी भी तरह के फाउल प्ले से इंकार किया था। सीबीआई ने सोशल मीडिया चैट्स को MLAT के जरिए जांच के लिए अमेरिका भेजा था। इस जांच में पता चला था कि चैट्स में कोई छेड़छाड़ नही की गई थी।

---विज्ञापन---

सुशांत के परिवार के पास ये विकल्प

सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को क्लीन चिट देने के बाद सुशांत राजपूत के परिवार के पास एक विकल्प है। सुशांत राजपूत के परिवार ‘प्रोटेस्ट पेटिशन’ मुंबई कोर्ट में दाखिल कर सकते हैं।

2020 में हुई थी सुशांत राजपूत की मौत

बता दें कि 34 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता सुशांत राजपूत 14 जून, 2020 को अपने बांद्रा स्थित आवास पर मृत पाए गए थे, जिससे काफी विवाद हुआ था। बाद में मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी। उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना बताया गया था। सुशांत के शव का पोस्टमॉर्टम मुंबई के कूपर अस्पताल में  किया गया था। सुशांत ने मनोरंजन जगत में अपने करियर की शुरुआत ‘किस देश में है मेरा दिल’ जैसे टीवी शो से की और एकता कपूर के टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ में अपने परफॉर्मेंस से एक अलग पहचान बनाई।

---विज्ञापन---

इन फिल्मों में नजर आए थे सुशांत

इसके बाद अभिनेता सुशांत ने बड़े पर्दे पर कदम रखा और काई पो चे, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, शुद्ध देसी रोमांस, डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी, छिछोरे और दिल बेचारा जैसी फिल्मों में नजर आए। उनकी सबसे बड़ी सफलता भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी की बायोपिक फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ थी। जिसके बाद उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी। सुशांत को आखिरी बार निर्देशक मुकेश छाबड़ा की फिल्म ‘दिल बेचारा’ में संजना सांघी के साथ देखा गया था, जो उपन्यास द फॉल्ट इन आवर स्टार्स की आधिकारिक रीमेक थी। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

Reported By

Vimal Kaushik

First published on: Mar 22, 2025 10:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें