मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। विधानमंडल विधायकों की अनुमान समिति के अध्यक्ष और शिवसेना शिंदे गुट के जालना के विधायक अर्जुन खोतकर के पीए किशोर पाटील के रूम से 1 करोड 84 लाख रुपये की नगदी बरामद हुई है। विधानमंडल विधायकों की अनुमान समिति धुले जिले के दौरे पर थी। पीए उसी समय सरकारी गेस्ट हाउस के 102 नंबर के रूम पर रुका हुआ था। बता दें कि विकास कार्यों की समीक्षा के लिए 22 विधायकों का प्रतिनिधिमंडल धुले शहर पहुंचा। पुलिस जांच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला?
धुले और नंदुरबार जिलों के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए 22 विधायकों का प्रतिनिधिमंडल धुले शहर पहुंचा। उनके रुकने की व्यवस्था शहर के सरकारी विश्रामगृह गुलमोहर रेस्ट हाउस में की गई थी। जालना के विधायक अर्जुन खोतकर के निजी सहायक किशोर पाटील ने 102 नंबर का कमरा पहले से बुक किया हुआ था।
बता दें कि आश्चर्यजनक खुलासा तब हुआ जब पूर्व विधायक अनिल गोटे को गुप्त सूचना मिली, कि इस कमरे में करोड़ों की नकदी छिपाकर रखी गई है। उन्होंने तत्काल इस कमरे के बाहर धरना शुरू किया और प्रशासन को सूचित किया, लेकिन दो से तीन घंटे तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा, जिससे शक और गहरा हो गया।
नोटों की गिनती रात भर चली
बता दें कि शिवसेना कार्यकर्ताओं के आंदोलन के बाद मामला बढ़ने पर पुलिस और राजस्व विभाग मौके पर पहुंचे और कमरे का ताला तोड़ा गया। जैसे ही कमरा खोला गया, उस कमरे में कई करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई। बता दें कि नकदी की गिनती रात 11 बजे से लेकर सुबह 2 बजे तक पुलिस ने मशीनों की मदद से नकदी की गिनती की।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी रकम सरकारी रेस्ट हाउस में क्यों लाई गई? ये पैसा किसका है और किस उद्देश्य से लाया गया? अनिल गोटे का आरोप है कि विकास कार्यों में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। यह पैसा संभवतः सरकारी फंड में गड़बड़ी का हिस्सा है।