---विज्ञापन---

ड्राइवर ने गलती से लगाया रिवर्स गियर, दीवार तोड़कर पहली मंजिल से गिरी कार; पुणे का वीडियो वायरल

Pune Car Falls Video: महाराष्ट्र के पुणे में हादसे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। एक पार्किंग से कार दीवार तोड़कर नीचे गिर गई। घटना के बाद लोग बुरी तरह डर गए। कार गिरने के बाद जोरदार धमाका हुआ।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Jan 22, 2025 19:54
Share :
Maharashtra news

Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुणे में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां के विमाननगर इलाके के शुभा अपार्टमेंट में पहली मंजिल से एक कार नीचे आ गिरी। दरअसल ड्राइवर ने गलती से बैक गियर लगा दिया था। इसकी वजह से वह नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे दीवार तोड़कर नीचे आ गिरी। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। घटना रविवार को सुबह 10 बजे की बताई जा रही है। घटना की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें:कौन हैं सोशल मीडिया स्टार जाह्नवी मोदी? बीकानेर में दिनदहाड़े हुआ अपहरण

---विज्ञापन---

कार पार्किंग कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर खड़ी थी। ड्राइवर ने गलती से रिवर्स गियर लगा दिया, जिसके बाद कार तेजी से दीवार से टकरा गई। कार की गति काफी तेज होने से दीवार टूट गई, जिसके कारण कार नीचे आ गिरी। ड्राइवर हड़बड़ी में नियंत्रण खो बैठा और कार का गियर चेंज नहीं कर पाया।

घटना के बाद पुणे की पार्किंग में वाहनों को रोकने के लिए बनाई गईं दीवारों की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कार के गिरने के कारण दीवार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। इसके बाद ड्राइवर को बाहर निकाला गया।

---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ में हुआ था हादसा

14 जनवरी को भी एक हादसे का वीडियो वायरल हुआ था। छत्तीसगढ़ में कार पलटने से दो युवतियों की मौत हो गई थी। दोनों लड़कियां मनाली टूर से लौटने के बाद बिलासपुर के रास्ते कोरबा जा रही थीं। हादसा पाली थाना इलाके में हुआ था। मृतकों की पहचान मोनिका चटर्जी (26) और दीक्षा राठौर (23) के रूप में हुई थी। दोनों लड़कियां कोरबा के एमपी नगर कॉलोनी की रहने वाली थीं।

यह भी पढ़ें:UP में गंगा और बुंदेलखंड Expressways का होगा विस्तार, अब इन जिलों को किया जाएगा कवर

लड़कियों के साथ कार में उनका दोस्त देवराज भी मौजूद था। हादसे के बाद वह घायल हो गया था। तीनों के घर लौटते समय नेशनल हाईवे पर दोपहर करीब 3 बजे डिस्पोजल चौक के पास कार नियंत्रण से बाहर हो गई थी। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Jan 22, 2025 07:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें