Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुणे में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां के विमाननगर इलाके के शुभा अपार्टमेंट में पहली मंजिल से एक कार नीचे आ गिरी। दरअसल ड्राइवर ने गलती से बैक गियर लगा दिया था। इसकी वजह से वह नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे दीवार तोड़कर नीचे आ गिरी। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। घटना रविवार को सुबह 10 बजे की बताई जा रही है। घटना की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें:कौन हैं सोशल मीडिया स्टार जाह्नवी मोदी? बीकानेर में दिनदहाड़े हुआ अपहरण
कार पार्किंग कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर खड़ी थी। ड्राइवर ने गलती से रिवर्स गियर लगा दिया, जिसके बाद कार तेजी से दीवार से टकरा गई। कार की गति काफी तेज होने से दीवार टूट गई, जिसके कारण कार नीचे आ गिरी। ड्राइवर हड़बड़ी में नियंत्रण खो बैठा और कार का गियर चेंज नहीं कर पाया।
घटना के बाद पुणे की पार्किंग में वाहनों को रोकने के लिए बनाई गईं दीवारों की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कार के गिरने के कारण दीवार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। इसके बाद ड्राइवर को बाहर निकाला गया।
Pune – Car Parking Accident Video: In a shocking incident at a Viman Nagar society in Pune, a car accidentally engaged reverse gear and plunged straight down from the second floor! 🚗💥 #Pune #ParkingAccident #ShockingIncident pic.twitter.com/wVI0VTeoKx
— Pune Pulse (@pulse_pune) January 22, 2025
छत्तीसगढ़ में हुआ था हादसा
14 जनवरी को भी एक हादसे का वीडियो वायरल हुआ था। छत्तीसगढ़ में कार पलटने से दो युवतियों की मौत हो गई थी। दोनों लड़कियां मनाली टूर से लौटने के बाद बिलासपुर के रास्ते कोरबा जा रही थीं। हादसा पाली थाना इलाके में हुआ था। मृतकों की पहचान मोनिका चटर्जी (26) और दीक्षा राठौर (23) के रूप में हुई थी। दोनों लड़कियां कोरबा के एमपी नगर कॉलोनी की रहने वाली थीं।
यह भी पढ़ें:UP में गंगा और बुंदेलखंड Expressways का होगा विस्तार, अब इन जिलों को किया जाएगा कवर
लड़कियों के साथ कार में उनका दोस्त देवराज भी मौजूद था। हादसे के बाद वह घायल हो गया था। तीनों के घर लौटते समय नेशनल हाईवे पर दोपहर करीब 3 बजे डिस्पोजल चौक के पास कार नियंत्रण से बाहर हो गई थी। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी।