---विज्ञापन---

मुंबई

मुंबई-नागपुर NH पर यात्रियों भरी बस और ईंट से भरी मेटाडोर की टक्कर; 4 की मौत, 15 घायल

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में स्थित मुंबई-नागपुर के नेशनल हाइवे पर ईंट से भरी मेटाडोर और एमपी की एसटी बस की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में 4 की मौत हो गई, वहीं 10 से 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Apr 15, 2025 10:05

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां मुंबई-नागपुर के नेशनल हाइवे पर ईंट से भरी मेटाडोर और मध्य प्रदेश परिवहन की एसटी बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 4 की मौत हो गई, वहीं 10 से 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

---विज्ञापन---

मौके पर ही 4 की मौत

यह भी भीषण हादसा बुलढाणा जिले के नांदुरा तहसील के आमसरी गांव के पास मुंबई से नागपुर जाने वाली नेशनल हाइवे-53 पर हुआ है। जानकारी के अनुसार, यहां सड़क पर ईंट से भरी मेटाडोर और मध्य प्रदेश परिवहन की एसटी बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में मेटाडोर में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बस में सवार एक व्यक्ति की जान चली गई। इसके अलावा, एसटी बस के 10 से 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: गुजरात के ब्रिज सिटी में बना एक और नया पुल; 1 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगी ट्रैफिक से राहत

राहत और बचाव कार्य जारी 

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया। यहां कुछ लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आगे के इलाज के लिए खामगांव अस्पताल में रेफर किया गया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। इस हादसे की वजह से रास्ते पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित हुआ।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Apr 15, 2025 09:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें