---विज्ञापन---

मुंबई
live

BJP(52) UBT(31) | BMC Election Result 2026 Live Updates: 90 सीटों पर आए शुरुआती रुझान BJP गठबंधन और शिवसेना UBT में टक्कर

BMC election result live updates: BMC क्षेत्र के 227 चुनावी वार्डों के लिए कुल 23 इलेक्शन डिसीजन ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं. हर ऑफिसर के अंतर्गत एक-एक स्ट्रॉन्ग रूम और काउंटिंग सेंटर तय किया गया है, काउंटिंग प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शहर के अलग-अलग स्थानों पर बनाए गए 23 काउंटिंग रूम में शुरू होगी.

Author Edited By : Vijay Jain
Updated: Jan 16, 2026 11:31 IST
BMC Election 2026 Result LIVE

Mumbai BMC Election (Maharashtra Nagar Nigam Chunav) 2026 Result, Vote Counting Live Updates: मुंबई में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) क्षेत्र के 227 वार्डों में हुए चुनाव के नतीजों की मतगणना सुबह 10 बजे शुरू हो गई है. BJP 137 सीटों पर लड़ रही है वहीं शिंदे की शिवसेना ने 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. उधर शिवसेना यूबीटी ने मनसे के साथ अलांयस किया है. यूबीटी जहां 163 सीटों पर लड़ी वहीं MNS को 52 सीट मिली. कांग्रेस ने वंचित बहुजन आघाड़ी (VBA) से गठबंधन किया है. कांग्रेस 143 सीटों पर लड़ रही है वहीं वीबीए को 46 सीट दी गईं हैं. एनसीपी ने किसी के साथ हाथ नहीं मिलाया. अजित गुट वाली ये पार्टी 94 सीटों पर लड़ रही है.

यह भी पढ़ें: मुंबई का किंग कौन? महाराष्ट्र BMC चुनाव में लहराएगा किसका परचम, नतीजों की घोषणा आज

---विज्ञापन---

पिछले BMC चुनाव में कुछ ऐसे थे नतीजे

2017 में हुए पिछले BMC चुनाव में कुल 227 सीटों पर शिवसेना 84 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 82 सीटें हासिल कीं, उसके बाद इंडियन नेशनल कांग्रेस को 31 सीटें, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी को 9 सीटें, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को 7 सीटें, समाजवादी पार्टी को 6 सीटें, निर्दलीय को 5 सीटें, ओवेसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) को 2 सीटें और अखिल भारतीय सेना को 1 सीट मिली.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र BMC चुनाव के लिए वोटिंग संपन्न, अब रिजल्ट का इंतजार, जानिए वोट काउंटिंग का पूरा शेड्यूल

---विज्ञापन---

BMC चुनाव क्यों है साख का सवाल

BMC चुनाव सिर्फ नगर निगम का नहीं, बल्कि मुंबई की सत्ता हासिल करने की लड़ाई है. इसलिए यह महायुति और महाविकास अघाड़ी के लिए साख का सवाल है. 74,000 करोड़ रुपए के बजट वाली एशिया की सबसे बड़ी सिविक बॉडी BMC पर बिना बंटे शिवसेना ने (1997-2017) तक राज किया था. तब BJP उसकी सहयोगी थी. मुंबई नगर निगम का बजट गोवा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के बजट से भी बड़ा है. यही कारण है कि भाजपा, उद्धव ठाकरे की शिवसेना, एकनाथ शिंदे की शिवसेना, कांग्रेस, शरद पवार और अजीत पवार अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं.

भाजपा गठबंधन ने बीएमसी चुनाव में महिलाओं को BEST बसों में यात्रा करने पर किराए में 50% छूट देने का वादा किया है. वहीं उद्धव–राज ठाकरे अलांयस ने महिला घरेलू सहायकों को ₹1500 महीना और 700 वर्गफुट तक के घरों पर प्रॉपर्टी टैक्स फ्री करने की बात कही है. कांग्रेस ने मुंबई की प्रदूषण समस्या और BEST बस सेवा में सुधार का वादा किया है. साथ ही शहर की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की बात कही है.

11:31 (IST) 16 Jan 2026
BMC election result live updates: बीएमसी चुनाव में BJP गठबंधन 52 सीटों पर आगे, शिवसेना UBT 31 और कांग्रेस 5 सीट पर आगे

BMC election result live updates: बीएमसी चुनाव में 227 में से 90 सीटों के रुझान सामने आए हैं। शुरुआती रुझानों में BJP गठबंधन 52 सीटों पर आगे, शिवसेना UBT 31 और कांग्रेस 5 सीट और अन्य 2 सीटों पर आगे है।

11:22 (IST) 16 Jan 2026
BMC election result live updates: कल्याण-डोंबिवली की दो सीटों पर MNS ने बढ़ाई बढ़त

BMC election result live updates: कल्याण-डोंबिवली नगर निगम चुनाव में भी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। यहां महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए दो सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है। शुरुआती रुझानों से संकेत मिल रहे हैं कि एमएनएस कुछ इलाकों में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है।

11:20 (IST) 16 Jan 2026
BMC election result live updates: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM दो सीटों पर आगे

BMC election result live updates: बीएमसी चुनाव की मतगणना के बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। ताजा रुझानों के मुताबिक, AIMIM मुंबई की दो सीटों पर आगे चल रही है। पार्टी वार्ड 145 और चिता कैंप से बढ़त बनाए हुए है और दोनों ही सीटों पर उसकी स्थिति लगातार मजबूत होती जा रही है।

11:14 (IST) 16 Jan 2026
BMC election result live updates: मतगणना में जुटे हैं 2,299 अधिकारी-कर्मचारी

BMC election result live updates: वोटों की गिनती को सुचारू रूप से चलाने के लिए कुल 2,299 अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसमें 779 सुपरवाइजर, 770 असिस्टेंट और 770 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी शामिल हैं जिन्हें पहले ही जरूरी ट्रेनिंग दी जा चुकी है.

11:10 (IST) 16 Jan 2026
BMC election result live updates: शुरुआती रुझानों में बीजेपी-नेता गठबंधन आगे

BMC election result live updates: शुरुआती रुझानों में बीजेपी-नेता गठबंधन आगे चल रहा है। शिवसेना-UBT एवं अन्य विपक्षी पार्टियों की कड़ी टक्कर भी देखने को मिल रही है।

11:08 (IST) 16 Jan 2026
BMC election result live updates: वर्ली काउंटिंग सेंटर से तस्वीरें

BMC election result live updates: बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी, वर्ली काउंटिंग सेंटर से तस्वीरें।

10:54 (IST) 16 Jan 2026
BMC election result live updates: वरिष्ठ भाजपा नेताओं और चुनाव आयोग के अधिकारियों के बीच बैठक क्यों? संजय राउत का सवाल

BMC election result live updates: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने कहा, “मुंबई जैसे बड़े शहर में जिस तरह का मतदान पैटर्न देखने को मिला, वह बेहद गंभीर मामला है। जिन इलाकों में शिवसेना (यूबीटी), मनसे या कांग्रेस मजबूत हैं, वहां हजारों मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब थे—जबकि इन लोगों ने विधानसभा चुनाव में मतदान भी किया था। कई जगह ईवीएम मशीनें भी ठीक से काम नहीं कर रही थी, हम लगातार चुनाव आयोग से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है। कल वरिष्ठ भाजपा नेताओं और चुनाव आयोग के अधिकारियों के बीच बैठक हुई—यह क्यों? जबकि आदर्श आचार संहिता अभी भी लागू है।” “मतदान प्रतिशत आने से पहले ही एग्जिट पोल सामने आ गए। भाजपा ने जीत का जश्न मनाना भी शुरू कर दिया। हम लोगों को भरोसा दिला रहे हैं कि डरने की कोई जरूरत नहीं है।

10:38 (IST) 16 Jan 2026
BMC election result live updates: राज्य चुनाव आयुक्त ने जारी किए चुनाव के आंकड़े

BMC election result live updates: राज्य चुनाव आयुक्त (एसईसी) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, हाल ही में संपन्न हुए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव में 52.94 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदाता सूची में कुल 1,03,44,315 मतदाताओं में से 54,76,043 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल मतदाताओं में महिलाओं की तुलना में लगभग 3.7 लाख पुरुषों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 277 वार्डों में कुल 29,23,433 पुरुषों, 25,52,359 महिलाओं और 251 ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने भी अपने मत डाले।

10:23 (IST) 16 Jan 2026
BMC election result live updates: बीएमसी चुनाव में BJP गठबंधन 50 सीटों पर आगे, शिवसेना UBT 30 और कांग्रेस 10 सीट पर आगे

BMC election result live updates: बीएमसी चुनाव में 227 में से 96 सीटों के रुझान सामने आए हैं। शुरुआती रुझानों में BJP गठबंधन 50 सीटों पर आगे, शिवसेना UBT 30 और कांग्रेस 10 सीट और अन्य 6 सीटों पर आगे है।

10:18 (IST) 16 Jan 2026
BMC election result live updates: बीएमसी चुनाव में BJP गठबंधन 31 सीटों पर आगे, शिवसेना UBT 23 और कांग्रेस 3 सीट पर आगे

BMC election result live updates: बीएमसी चुनाव में 227 में से 57 सीटों के रुझान सामने आए हैं। शुरुआती रुझानों में BJP गठबंधन 25 सीटों पर आगे, शिवसेना UBT 20 और कांग्रेस 2 सीट पर आगे है।

10:16 (IST) 16 Jan 2026
BMC election result live updates: बीएमसी चुनाव में BJP गठबंधन 25 सीटों पर आगे, शिवसेना UBT 20 और कांग्रेस 2 सीट पर आगे

BMC election result live updates: बीएमसी चुनाव में 227 में से 47 सीटों के रुझान सामने आए हैं। शुरुआती रुझानों में BJP गठबंधन 25 सीटों पर आगे, शिवसेना UBT 20 और कांग्रेस 2 सीट पर आगे है।

10:12 (IST) 16 Jan 2026
BMC election result live updates: बीएमसी में एक समय पर सिर्फ‌ दो वार्ड की गिनती होगी

BMC election result live updates: मुंबई महानगर पालिका में चुनाव के काउंटिंग के लिए इलेक्शन समय इलेक्शन कमीशन द्वारा एक समय पर दो ही वार्ड की काउंटिंग की जाएगी। इससे पहले अगर एक पोलिंग बूथ पर 10 वार्ड हैं तो उन 10 वार्ड की गिनती एक साथ होती थी, लेकिन इस बार एक समय पर दो ही वार्ड की गिनती होगी और उनकी गिनती पूरे होने के बाद दूसरे दो वार्ड की गिनती शुरू की जाएगी, यानी एक समय पर सिर्फ‌ दो वार्ड की गिनती की जाएगी।

10:08 (IST) 16 Jan 2026
BMC election result live updates: बीएमसी चुनाव में BJP गठबंधन 15 सीटों पर आगे, शिवसेना UBT 5 और NCP 2 सीट पर आगे

BMC election result live updates: बीएमसी चुनाव में मतगणना शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में BJP गठबंधन 15 सीटों पर आगे, शिवसेना UBT 5 और NCP 2 सीट पर आगे है।

09:30 (IST) 16 Jan 2026
BMC election result live updates: बीएमसी चुनाव में इस बार फाइनल मतदान 52.94% रहा

BMC election result live updates: बीएमसी चुनाव में इस बार फाइनल मतदान 52.94% रहा, जो 92 के बाद दूसरा सबसे अच्छा टर्नआउट है, लेकिन 2017 से कम है जब वोटर टर्नआउट 55.28 था।

08:57 (IST) 16 Jan 2026
BMC election result live updates: दादर-नाईगांव क्षेत्र में मतगणना केंद्र के बाहर के दृश्य

BMC election result live updates: बीएमसी चुनाव के लिए दादर-नाईगांव क्षेत्र में मतगणना केंद्र के बाहर के दृश्य । 23 मतगणना केंद्रों पर सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू होगी।

08:31 (IST) 16 Jan 2026
BMC election result live updates: एग्जिट पोल के बाद शिवसेना नेता बोले, महायुति 150 सीटें तो जीतेगी

BMC election result live updates: बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनावों में भाजपा-शिव सेना गठबंधन की जीत की भविष्यवाणी करने वाले एग्जिट पोल के बाद, शिव सेना नेता राजू वाघमारे ने कहा कि महायुति किसी भी स्थिति में 150 सीटों तक पहुंच जाएगी।

08:17 (IST) 16 Jan 2026
BMC election result live updates: मतगणना परिसर में केवल अधिकृत उम्मीदवारों को अनुमति

BMC election result live updates: मतगणना परिसर में केवल अधिकृत उम्मीदवारों, उनके प्रतिनिधियों और चुनाव विभाग द्वारा जारी वैध पहचान पत्र वाले मीडियाकर्मियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। अधिकारियों ने सभी हितधारकों से महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है।

07:43 (IST) 16 Jan 2026
BMC election result live updates: बीएमसी चुनाव में 53 से 55 प्रतिशत के बीच रहा मतदान

BMC election result live updates: मुंबई के बीएमसी चुनाव में इस बार मतदान प्रतिशत 53 से 55 प्रतिशत के बीच रहा, फाइनल प्रतिशत अभी आना बाकी है। पुलिस के अनुसार मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, कुछ मतदान केंद्रों पर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कुछ मामूली कहासुनी हुई। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 28,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।

06:40 (IST) 16 Jan 2026
BMC election result live updates: एग्जिट पोल में वोट शेयर में भी महायुति आगे

BMC election result live updates: Axis My India के मुताबिक महायुति को कुल 42% वोट शेयर मिल सकता है, जिसमें भाजपा का 28% और शिवसेना (शिंदे) का 14% हिस्सा बताया गया है. वहीं शिवसेना (UBT) को 24%, MNS को 7% और NCP (SP) को 1% वोट मिलने का अनुमान है.

06:38 (IST) 16 Jan 2026
BMC election result live updates: एग्जिट पोल में किसे कितनी सीटें?

BMC election result live updates: एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति (BJP–शिवसेना शिंदे गुट) को स्पष्ट बढ़त मिलती दिख रही है. BMC में कुल 227 सीटें हैं और साधारण बहुमत के लिए 114 सीटों की जरूरत है.

Axis My India के एग्जिट पोल में महायुति को 131–151 सीटें, ठाकरे गुट को 58–68 सीटें, कांग्रेस गठबंधन को 12–16 सीटें और अन्य के खाते में 6–12 सीटें जाने की संभावना जताई गई है.

DV Research के अनुसार महायुति को 107–122 सीटें, ठाकरे गुट को 68–83 सीटें और कांग्रेस गठबंधन को 18–25 सीटें मिल सकती हैं.

जनमत एग्जिट पोल में BJP–शिवसेना को 138 सीटें, ठाकरे गठबंधन को 62 सीटें और कांग्रेस गठबंधन को 20 सीटें मिलने का अनुमान है.

साम टीवी के एग्जिट पोल में भाजपा को 84, शिंदे शिवसेना को 35 और शिवसेना (UBT) को 65 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

First published on: Jan 16, 2026 06:34 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.