BJP Share Fake Audio Clip of Supriya Sule: महाराष्ट्र चुनाव में वोटिंग से एक दिन पहले बीजेपी ने सुप्रिया सुले पर बिटकॉइन के हेरफेर का आरोप लगाया। बीजेपी ने यह आरोप पूर्व आईपीएस रवींद्र नाथ पाटिल के हवाले से लगाए हैं। बिटकॉइन को लेकर बीजेपी ने 4 ऑडियो क्लिप शेयर भी किए। दावा किया जा रहा है कि शेयर किए गए ऑडियो क्लिप में एनसीपी शरद पवार की सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की आवाज हैं। पूरी बातचीत क्रिप्टोकरेंसी और पैसे से जुड़ी है। वायरल ऑडियो के अनुसार ये सभी लोग गौरव मेहता नामक के युवक से बात करते हैं।
भाजपा ने ये सभी ऑडियो क्लिप वोटिंग से एक दिन पहले शेयर की। इस ऑडियो में एक ही व्यक्ति ही सभी लोगों से बात कर रहा है। जिसका नाम गौरव मेहता है। बता दें कि 19 नवंबर को महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले एक्स ऑडियो क्लिप वायरल हुए थे। सुले ने आरोपों का खंडन करते हुए चुनाव आयोग और साइबरा अपराध विभाग में शिकायत दर्ज कराईं। सुले ने एएनआई को बताया कि ये क्लिप्स झूठी हैं। इसके साथ ही उन्हेांने साइबर सेल में शिकायत की।
“Need cash in exchange of bitcoins…You need not to worry about inquiry… We will handle it when we come to power…”
NCP (Sharad Pawar) leader Supriya Sule to Gaurav Mehta, the employee of audit firm Sarathi Associates.
---विज्ञापन---(3 voice notes) pic.twitter.com/sp95s6giVM
— Vivek Pandey 🇮🇳 (@INDVivekPandey_) November 20, 2024
जानें ऑडियो क्लिप की सच्चाई
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार ऑडियो को हाईव मॉडरेशनए एक एआई डिटेक्टर के माध्यम से चलाया गया है। हाईव मॉडरेशन में सामने आया कि वॉयस क्लिप 99.9 प्रतिशत एआई जनरेटेड है। बता दें कि पहले ऑडियो में आईपीएस अमिताभ गुप्ता ऑडिट फर्म के कर्मचारी गौरव मेहता से बात कर रहे हैं। जांच में सामने आया कि ऑडियो नकली है।
इंडी ठगबंधन का बिटकॉइन घोटाला 🤑
“Need cash in exchange of bitcoins…You need not to worry about inquiry… We will handle it when we come to power…”NCP (Sharad Pawar) leader Supriya Sule to Gaurav Mehta, the employee of audit firm Sarathi Associates.
(3 voice notes) pic.twitter.com/xgylPk1Fas
— Bharat Hindu Desh Hai 🇮🇳🚩❤️ (@DeepakGujarat42) November 19, 2024
चारों ऑडियो क्लिप फेक
दूसरा ऑडियो कांग्रेस नेता नाना पटोले और आईपीएस अमिताभ गुप्ता से बातचीत का है। एआई डिटेक्शन में सामने आया कि यह ऑडियो भी फर्जी है। तीसरा ऑडियो सुप्रिया सुले और मेहता की बातचीत का है। जांच में सामने आया कि उनकी मूल आवाज भाजपा द्वारा साझा की गई ऑडियो क्लिप में सुनाई देने वाली आवाज से मेल नहीं खाती है। चैथा ऑडियो गुप्ता और मेहता के बीच बातचीत का है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार भाजपा ने सुप्रिया सुलेए नाना पटोले और अमिताभ गुप्ता की एआई जनरेटेड ऑडियो क्लिप शेयर की।