Baba Siddique Murder Case Shubham Lonkar: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और बॉलीवुड स्टार्स के करीबी रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की भूमिका सामने आई है। कहा जा रहा है कि उसने सलमान खान से बदला लेने और मुंबई में अपना दबदबा कायम करने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिलवाया। लॉरेंस के एक गुर्गे शुभम लोणकर की पुलिस को तलाश है। उसे पूरे मामले का हैंडलर माना जा रहा है। लोनकर ने ही फेसबुक पोस्ट के जरिए इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। पुलिस ने लोनकर के भाई प्रवीण लोणकर को गिरफ्तार कर लिया है। अब इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है।
पहले ही पुलिस की पकड़ में आ चुका था शुभम लोणकर
दरअसल, शुभम पहले ही अप्रैल में पुलिस की पकड़ में आ चुका था। उससे सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में पूछताछ की गई थी, लेकिन उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिल सके। इसलिए उसे छोड़ना पड़ा। सलमान खान के घर हुई फायरिंग मामले में पूछताछ के दौरान कई लोगों ने शुभम लोणकर का नाम लिया था। उस पर फायरिंग केस में शूटरों को पनाह देने का आरोप था।
ये भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मुंबई पुलिस को क्यों नहीं मिल रही लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी?
लॉरेंस बिश्नोई से वीडियो कॉल पर कर चुका है बात
पुलिस का कहना है कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में धर्मराज कश्यप और शिव कुमार गौतम को शुभम और प्रवीण लोणकर ने ही रखा था। शुभम को इस साल फरवरी में महाराष्ट्र पुलिस ने अकोला से गिरफ्तार किया था। उसे अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था। उसी वक्त शुभम की लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा होने की बात सामने आई थी। शुभम ने पुलिस पूछताछ में यहां तक कहा था कि उसकी लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई से भी वीडियो कॉल के जरिए बात हुई थी। कहा जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की स्क्रिप्ट पुणे में तैयार की गई थी।
यह भी पढ़ें : 700 शूटर्स का रोस्टर… एक कॉल, कहीं भी कर डालते हैं वारदात; कितनी पावरफुल है लॉरेंस बिश्नोई की गैंग?