Ajit Pawar: राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले महाराष्ट्र के नेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार को बड़ा झटका लगा है। नागालैंड के सभी सात पार्टी विधायकों ने अजित पवार को अपना समर्थन दे दिया है। विधायकों के संयुक्त बयान में कहा गया कि नागालैंड एनसीपी कार्यालय में सभी पार्टी कार्यकर्ता भी अजीत पवार का समर्थन करेंगे।
अजित पवार और अन्य 8 नेता 2 जुलाई को महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल हो गए थे। अजित पवार को डिप्टी सीएम और 8 अन्य नेताओं को मंत्री पद दिया गया है। अजित पवार के इस कदम से शरद पवार द्वारा स्थापित एनसीपी दो धड़ों में विभाजित हो गई।
All the seven NCP MLAs in Nagaland have sent a letter of support to Ajit Pawar, Deputy Chief Minister Maharashtra:Vanthungo Odyuo, President of the Nagaland unit of the Nationalist Congress Party
— ANI (@ANI) July 20, 2023
---विज्ञापन---
क्या शिंदे जैसे एनसीपी कब्जा कर लेंगे अजित?
अजीत पवार और एकनाथ शिंदे के बीच कई समानता है। दोनों ही अपनी पार्टी के बागी नेता हैं। शिंदे ने उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री रहते हुए बगावत कर दी थी। बाद में पार्टी और निशान पर कब्जा कर लिया। अब अजित पवार भी शिंदे की राह पर हैं।
2019 में शिंदे ने गिरा दी थी महाविकास अघाड़ी सरकार
2019 में शिवसेना ने बीजेपी के साथ गठबंधन खत्म कर दिया था और कांग्रेस और एनसीपी के साथ महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार बनाई थी। पिछले साल एकनाथ शिंदे द्वारा पार्टी तोड़ने और नई सरकार बनाने के लिए भाजपा से हाथ मिलाने के बाद सरकार गिर गई थी।
शरद पवार और अजित का अपना-अपना दावा
अपने नेतृत्व को असली एनसीपी बताते हुए अजित पवार ने प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल और दिलीप वलसे पाटिल जैसे वरिष्ठ पार्टी नेताओं का समर्थन हासिल किया है। हालांकि, शरद पवार ने भी असली एनसीपी के नेता के रूप में अपना दावा जताया है और पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कई वरिष्ठ नेताओं को निष्कासित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Manipur: दिलाएंगे सजा-ए-मौत, मणिपुर की शर्मनाक घटना पर बोले सीएम बीरेन सिंह, मुख्य आरोपी समेत दो गिरफ्तार