Ajit Pawar Election Campaign For Nawab Malik : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। उम्मीदवारों के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एनसीपी (अजित गुट) से नवाब मलिक की उम्मीदवारी पर आपत्ति जताई। महायुति के घटक दल बीजेपी के विरोध के बाद भी अजित पवार उनके चुनाव प्रचार के लिए मानखुर्द शिवाजी नगर पहुंचे और बिना नाम लिए भाजपा पर निशाना साधा।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने गुरुवार को मानखुर्द शिवाजी नगर से पार्टी के उम्मीदवार नवाब मलिक और अणुशक्तिनगर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार सना मलिक के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कहा कि सभी को साथ लेकर चलने से ही विकास संभव है, चाहे वो किसी भी धर्म या जाति का हो।
यह भी पढे़ं : Video: महाराष्ट्र में CM पद के कई दावेदार, BJP में 2 तो…
#WATCH | Mumbai: Maharashtra Deputy CM and NCP chief Ajit Pawar holds election campaign in favour of party’s candidate from Mankhurd Shivaji Nagar, Nawab Malik and candidate from Anushakti Nagar Assembly Constituency, Sana Malik
---विज्ञापन---He says, “I go to rallies of many of our… pic.twitter.com/zqVIfbtVrT
— ANI (@ANI) November 7, 2024
अजित पवार ने नवाब मलिक और सना मलिक के पक्ष में कीं रैलियां
डिप्टी सीएम अजित पवार ने रैली में कहा कि वे अपने कई उम्मीदवारों की रैलियों में जाते हैं। नवाब मलिक और सना मलिक की रैली में आज आए हैं। इस रैली में सभी वर्गों के लोग शामिल हुए हैं। उन्हें खुशी है कि उनकी पार्टी और उम्मीदवारों को जनता का समर्थन मिल रहा है। पूरा विश्वास है कि एनसीपी के दोनों उम्मीदवार अपनी सीटों पर जीत हासिल करेंगे।
सना मलिक के प्रचार में पहुंचे नवाब मलिक
नवाब मलिक के चुनाव प्रचार के बाद अजित पवार ने सना मलिक के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ नवाब मलिक भी मौजूद थे। इस दौरान दोनों नेताओं ने जनता से अपील की कि वे सना मलिक को वोट दें और उन्हें अणुशक्तिनगर के विकास के लिए समर्थन दें।
यह भी पढे़ं : Maharashtra Election: जानें MVA में कब सुझलेगा यह मसला?
जानें डिप्टी सीएम ने क्या कहा?
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि सना मलिक इस क्षेत्र की एक सक्रिय और जिम्मेदार उम्मीदवार हैं। वह जनता के मुद्दों को समझती हैं और उनके समाधान के लिए पूरी मेहनत करेंगी। वहीं, नवाब मलिक ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सना मलिक इस क्षेत्र की आवाज हैं और एनसीपी की एक मजबूत उम्मीदवार हैं। उन्हें जिताने से अणुशक्तिनगर में विकास की गति तेज होगी और लोगों की समस्याओं का समाधान होगा।