मुंबई में फिल्म ‘दृश्यम’ जैसी मर्डर मिस्ट्री का खुलासा हुआ। साढ़े चार साल पहले एक नाबालिग की गुमशुदगी का राज अब जाकर सामने आया। ठाणे क्राइम ब्रांच ने एक मौलवी को गिरफ्तार किया। उस पर 17 साल के युवक की हत्या करने का आरोप है। युवक की हत्या करने के बाद मौलवी ने शव के कुछ हिस्से सड़क किनारे फेंक दिए, जबकि उसने सिर और बाकी अवशेष अपनी दुकान में दफना दिए थे। यह मामला बिल्कुल अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’ जैसा है, जहां गुनाह को छुपाने की एक कहानी रची गई थी।
घटना ठाणे के भिवंडी स्थित नेहरू नगर इलाके की है, जहां 20 नवंबर 2020 को एक 17 वर्षीय युवक अचानक से लापता हो गया था। उसका नाम शोएब शेख था। गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला। साल 2023 में पुलिस को जानकारी मिली कि युवक के अपहरण मामले में मौलवी गुलाम रब्बानी शामिल है। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया, लेकिन पूछताछ के दौरान वह भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला।
यह भी पढ़ें : ‘नाबालिग को पता था परिणाम..’, बॉम्बे HC ने POSCO केस में युवक को दी जमानत
पुलिस ने टुकड़े में छिपाए गए शवों के पार्ट बरामद कर लिए
करीब एक साल की तलाश के बाद हाल ही में ठाणे क्राइम ब्रांच को मौलवी के बारे में सूचना मिली और डीसीपी अमर सिंह जाधव के नेतृत्व में उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि हत्या के बाद शव के कुछ हिस्से सड़क पर फेंके और सिर व अन्य पार्ट अपनी दुकान में छुपा दिए। पुलिस उसे घटनास्थल पर लेकर गई और फॉरेंसिक टीम की मदद से अवशेष बरामद कर लिए गए।
रोती बिलखती मां ने मौलवी के लिए सजा-ए-मौत की मांग की
इस घटना को लेकर मृतक शोएब की मां ने कहा कि हत्या के बाद भी आरोपी उनके मोहल्ले में घूमता रहा और किसी को शक नहीं हुआ। रोती बिलखती मां ने अपने बेटे के लिए न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि मेरा बेटा मासूम था। उसकी इतनी बेरहमी से हत्या करने वाले को सजा-ए-मौत मिलनी चाहिए, ताकि कोई और मां अपने बेटे को यूं ना खोए।
यह भी पढ़ें : वक्फ कानून, महंगाई और कुनाल कामरा…संजय निरुपम ने इन मुद्दों पर की खुलकर बात, जानें क्या बोले?