---विज्ञापन---

मुंबई

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बनने की होड़! अजित पवार के बाद फडणवीस को बताया गया भावी CM, नागपुर में लगे पोस्टर

नागपुर : महाराष्ट्र में मानो इन दिनों मुख्यमंत्री बनने की होड़ सी मची हुई है। कार्यकर्ता अपने अपने नेताओं को भावी मुख्यमंत्री बताकर सड़क और चौराहे पर पोस्टर लगा रहे हैं। एनसीपी नेता अजित पवार के बाद महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भावी सीएम बताया गया है। फडणवीस का भावी मुख्यमंत्री वाला पोस्टर […]

Author Edited By : Rahul Pandey Updated: Apr 26, 2023 11:50

नागपुर : महाराष्ट्र में मानो इन दिनों मुख्यमंत्री बनने की होड़ सी मची हुई है। कार्यकर्ता अपने अपने नेताओं को भावी मुख्यमंत्री बताकर सड़क और चौराहे पर पोस्टर लगा रहे हैं। एनसीपी नेता अजित पवार के बाद महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भावी सीएम बताया गया है। फडणवीस का भावी मुख्यमंत्री वाला पोस्टर नागपुर में लगाया गया है।

देवेंद्र फडणवीस का यह पोस्टर बुटीबोरी नगर निगम के नगराध्यक्ष बबलू गौतम ने लगाया है। नागपुर वर्धा रोड पर बुटीबोरी में हाईवे के किनारे देवेंद्र फडणवीस के होर्डिंग्स लगाए गए हैं। इसमें लिखा है कि देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र का विकास किया है और वही महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री होंगे।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – ‘शिंदे-फडणवीस सरकार का डेथ वॉरंट जारी…’, संजय राउत का दावा- अगले 15-20 दिनों में गिर जाएगी महाराष्ट्र सरकार

एनसीपी नेता अजित पवार के लग चुके हैं पोस्टर

महाराष्ट्र में इन दिनों लग रहे नेताओं के भावी मुख्यमंत्री वाले पोस्टर से सियासत गर्म है। देवेंद्र फडणवीस से पहले एनसीपी के कद्दावर और विरोधी पक्ष के नेता अजित पवार का भावी मुख्यमंत्री वाला पोस्टर राज्य के अलग अलग जिलों और शहर में देखने को मिला। अब तक पवार का पोस्टर तीन बार लग चुका है। उनका सबसे पहले होर्डिंग्स मुंबई फिर पुणे और अब उस्मानाबाद में लगाया गया।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – पीएम मोदी की तारीफ और मुख्यमंत्री बनने की मंशा, आखिर अजित पवार के मन में चल क्या रहा है ?

सुप्रिया सुले और जयंत पाटिल का भी लग चुका है होर्डिंग्स

गौरतलब है कि कुछ ही महीने पहले मुंबई के बल्लार्ड पियर इलाके में एनसीपी दफ्तर के बाहर एक हफ्ते के अंदर ही अंदर एनसीपी के तीन नेताओं के पोस्टर लगाए गए थे। अजित पवार के अलावा एनसीपी के प्रांत अध्यक्ष जयंत पाटिल और सुप्रिया सुले का पोस्टर जन्मदिन के मौके पर लगाया गया था। सुप्रिया सुले को महाराष्ट्र की पहली महिला भावी मुख्यमंत्री बताया गया था। एक हफ्ते के अंदर एनसीपी के तीन नेताओं के लगे पोस्टर ने इस बात की हवा दे दी कि पार्टी में सबकुछ ठीक नही है। 

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Apr 25, 2023 07:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.