---विज्ञापन---

मुंबई

‘मुझे उकसाओ मत वरना…’, मुंबई में बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्या का आखिरी वीडियो

मुंबई में ऑडिशन आने वाले बच्चों को रोहित आर्य ने बंधक बनाया. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. मुंबई पुलिस ने तीव्र कार्रवाई कर सभी बच्चों को सुरक्षित पहुंचाया और आरोपी रोहित आर्य को फौरन गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने एक वीडियो जारी करके कहा कि यह उसकी सोची-समझी योजना थी और उसकी माँगें नैतिक और एथिकल हैं, न कि आर्थिक. उसने चेतावनी दी कि उसे केवल सवालों के जवाब चाहिए और किसी तरह की उकसाहट से वह जगह जला देगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 30, 2025 18:50
Rohit Arya
बच्चों को बंधन बनाने वाला रोहित आर्य गिरफ्तार

मुंबई में ऑडिशन देने पहुंचे बच्चों को रोहित आर्य नाम के शख्स ने बंधक बना लिया था. हालांकि मुंबई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया है और आरोपी रोहित आर्या को गिरफ्तार कर लिया है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि आखिर रोहित ने बच्चों को बंधक क्यों बनाया था, हालांकि उसने एक वीडियो जारी कर कहा है कि मुझे उकसाओ मत.

सामने आए वीडियो में रोहित कह रहा है कि सुसाइड करने की जगह मैंने एक प्लान बनाया और कुछ बच्चों को बंधक बना लिया. मेरे कोई बड़ी डिमांड नहीं है, बहुत सिम्पल सी डिमांड है. बहुत मोरल और एथिकल डिमांड है. मेरे कुछ सवाल हैं और जवाब पर कुछ काउंटर सवाल भी है. मुझे सिर्फ जवाब चाहिए.

---विज्ञापन---

वीडियो में वह कह रहा है कि मैं कोई आतंकी नहीं हुई और ना पैसों की डिमांड है. मुझे बस बात करनी है, इसीलिए मैंने इन बच्चों को बन्धक बनाया है. यह सब प्लान के तहत किया है. अगर मैं जिंदा रहा तो मैं ऐसा करूंगा. अगर मैं मर गई तो कोई और करेगा लेकिन यह जरूर होगा क्योंकि आपकी जरा सी भी गलती मुझे इस पूरी जगह को आग लगाने और उसमें मर जाने के लिए उकसाएगी.

कौन है रोहित आर्या?

रोहित आर्या पुणे का रहने वाला है. उसे एक स्कूल के काम का सरकारी टेंडर मिला हुआ था. रोहित का कहना है कि उसे अपने द्वारा किए गए काम के पैसे नहीं मिले. रोहित ने अपने बकाए पैसे के लिए कई बार आंदोलन भी किया. रोहित का कहना है कि उसका 2 करोड़ रुपया बकाया है.

महाराष्ट्र के पूर्व शिक्षण मंत्री दीपक केसरकर का बयान सामने आया है. दीपक केसरकर का कहाना है कि उन्होंने खुद रोहित को पैसे दिए थे. चेक से पैसे दिए गए थे. रोहित आर्या, माझी शाला सुंदर शाला योजना का सहभागी है.

First published on: Oct 30, 2025 04:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.