राहुल पांडेय, मुंबई: मीरा रोड इलाके में 25 लाख रुपए की फिरौती के लिए एक 13 साल के मासूम बच्चे को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अफजल और इमरान के रूप में हुई है। पुलिस की मानें तो आरोपी कोई भी काम धंधा नहीं करते थे। उन्हें पैसों की जरूरत थी, इसी वजह से दोनों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मीरा रोड के शांति पार्क इलाके में हिना नहर सिंह अपने दो बच्चों के साथ रहती थी। वह खुद बोरीवली इलाके में एक बार में गायिका के तौर पर काम करती थी। रविवार रोज की तरह रात 12 बजे वह काम पर गईं, इसी बीच उनका 13 साल का बेटा लापता हो गया। घरवालों ने पुलिस थाने में बच्चे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई।
गैराज खोलने के लिए चाहिए थे पैसे
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज की। टेक्निकल और कुछ साक्ष्य के आधार पुलिस ने पहले आरोपी अफजल को एक गैराज से गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ करने के बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी इमरान तक पहुंची। पुलिस की मानें तो दोनों आरोपियों को पैसे की जरूरत थी, इन्हें सैलून और गैराज खोलने के लिए लाखों रुपए चाहिए थे।
इसके लिए दोनों ने मिलकर फिरौती वसूलने का प्लान बनाया। आरोपियों ने पहले बच्चे से दोस्ती की, फिर उसका अपहरण किया। किडनैपिंग करने के बाद बच्चे को एक ब्रिज से नीचे फेंक दिया, लेकिन बच्चा जिंदा बच गया। उसके बाद आरोपियों ने चाकू से बच्चे के पेट पर हमला कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनका राज न खुले इसके लिए पहले दोनों ने बच्चे को मौत के घाट उतारा फिर फिरौती की रकम मांगी।