MP Weather Update: मध्य प्रदेश साइक्लोन ‘मैंडूस’ का असर कम होते ही मौसम साफ हो चुका है, प्रदेश में आज कही भी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है, जिससे तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है, तापमान में गिरावट होने से प्रदेश में ठंड का असर भी तेज हो गया है, आज सुबह से ही प्रदेश के कई जिलें घने कोहरे में छिपे नजर आए।
दिन और रात के तापमान में हो रही गिरावट
मौसम विभाग के मुताबिक दिन और रात के तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है। जिससे दिन में भी लोगों को अच्छी सर्दी का एहसास हो रहा है। जबकि रातें अब पूरी तरह से ठंडी हो चुकी हैं, हवाओं का रुख भी उत्तरी बन गया है, जिससे उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवाओं के चलते अब प्रदेश भी पूरी तरह से ठंडा नजर आ रहा है। जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई, प्रदेश में सबसे कम तापमान ग्वालियर और दतिया में 7 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि नौगांव और पचमढ़ी भी ठंडा रहा।
ग्वालियर-चंबल रहा ठंडा
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के तापमान में अभी और गिरावट होगी। आने वाले कुछ दिनों में राज्य के कई जिलों में बारिश हो सकती है, लेकिन फिलहाल गिरते तापमान की वजह से कई जगहों पर शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है, शनिवार को मौसम विभाग के अनुसार, आसमान साफ और मौसम शुष्क रहेगा, दिन में अधिकत में तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
वहीं बात अगर बीते 24 घंटे की जाए तो कल ग्वालियर चंबल अंचल सबसे ज्यादा ठंडा रहा, इसके अलावा शहडोल संभाग में सबसे ज्यादा पारा गिरा है, वहीं इंदौर, छतरपुर, बालाघाटा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जबकि भोपाल, नर्मदापुरुम, रीवा में भी तापमान में गिरावट का दौर जारी है, ऐसे में आने वाले दिनों में यहां ठंड और बढ़ेगी।