भोपाल: मध्यप्रदेश में एक बार फिर से मानसून का दौर शुरू हो गया है और प्रदेश में कई सिस्टम एक्टिव हो गए हैं। बारिश का सबसे ज्यादा असर राजधानी भोपाल में देखने को मिल रहा है जहां पर देर रात से ही भीषण बरसात हो रही हैं। इस बारिश के चलते कई घरों में पानी भर गया है और सड़के लबालब है। वहीं मौसम विभाग ने 12 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।
इन जिलों में आज होगी भीषण बरसात
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बैतूल ,बुरहानपुर,खण्डवा ,खरगोन ,बड़वानी ,अलीराजपुर,झाबुआ ,धार,उज्जैन ,देवास,मंदसौर और नीमच ज़िले में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। वहीं इसके अलावा कई जिलों में आकाशीय बिजली भी गिर सकती है जिससे बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक अलग–अलग स्थानाें पर मौसम प्रणालियां बनने से मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हा गया है। जिसके चलते भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सागर संभागों के जिलाों में कहीं–कहीं वर्षा का सिलसिला शुरू हाो गया है।
इंदौर में बारिश ने बरपाया कहर… 24 घंटे में हुई 4 इंच से भी ज्यादा बारिश
दौर शहर में पिछले 24 घंटे में साढ़े चार इंच से ज्यादा वर्षा हुई है। रीगल तिराहा स्थित मध्य प्रदेश पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के वेदर स्टेशन पर पिछले 24 घंटे में 108.25 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई। शुक्रवार रात 3 बजे से शहर में गरज चमक के साथ तेज बौछारें शुरू हुई और करीब आधे घंटे में तीन इंच वर्षा रीगल क्षेत्र में हुई। सुबह 5 बजे तक इंदौर में तेज वर्षा का दौर जारी रहा। इस बारिश के कारण पूरा शहर भीग गया और कई जगहों पर बिजली भी कट गई।