Thursday, 28 March, 2024

---विज्ञापन---

MP News: पैसे नहीं देने पर इंदौर में डिलीवरी बॉय की चाकू मारकर की गई हत्या, जांच में जुटी पुलिस

इंदौर: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बावजूद हत्या और आत्महत्या का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार रात चाकुओं से गोद कर एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था रात को 10:00 बजे […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 29, 2022 16:26
Share :
इंदौर में हत्या

इंदौर: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बावजूद हत्या और आत्महत्या का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार रात चाकुओं से गोद कर एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था रात को 10:00 बजे के बाद डिलीवरी देने जा रहा था। बीच रास्ते में अचानक तीन युवकों ने उसे रोका और पैसे की मांग करने लगे। जब मांग पूरी नहीं हुई तो उसपर चाकूओं से हमला कर दिया गया। जिसके बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पैसे नहीं दिए तो मारा चाकू

राजगढ़ के भगोरा गांव का रहने वाला 22 वर्षीय युवक सुनील वर्मा मेहनत कर अपना पेट भरने के लिए इंदौर आया था मगर उसे क्या पता था कि रोटी के बदले उसे सीने पर चाकू खाना पड़ेगा। दरसअल युवक सुनील वर्मा जोमैटो कंपनी में डिलेवरी बॉय का काम करता था। गुरुवार रात भी सुनील डिलीवरी देने के लिए करोलबाग जा रहा था। इसी बीच रास्ते में तीन बदमाशों ने सुनील को रोककर पैसे मांगे। जब सुनील ने पैसे नहीं दिए तो युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।

घायल अवस्था में भी चलाई बाइक, अकेले पहुंचा अस्पताल

युवक को चाकू मारने के बाद आरोपी फरार हो गए। वहीं बड़ी बात यह है कि सुनील घायल अवस्था में खुद ही बाइक चलाकर अरविंदो हॉस्पिटल तक पहुंचा जहा गार्ड की मदद से उसे एडमिट कराया गया। सुनील की हालत बिगड़ने के बाद उसे एमवाय हॉस्पिटल रेफर कर दिया जहां शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गई। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है।

First published on: Jul 29, 2022 04:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें