भोपाल: मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल की तबीयत एक बार फिर से खराब हो गई है। शनिवार देर रात को अचानक तकलीफ होने के बाद उन्हें भोपाल स्थित एम्स में भर्ती कराया गया। राज्यपाल को फिलहाल ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है और उनकी हालत नाजुक है। एम्स द्वारा रविवार सुबह जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक उन्हें लंग इंफेक्शन हो गया है और उनका उपचार लगातार जारी है।
101 डिग्री बुखार और खांसी के बाद कराया गया भर्ती
राज्यपाल मंगू भाई को पिछले 2-3 दिनों से बुखार और जुकाम बना हुआ था। इससे सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। शनिवार रात हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें एम्स भोपाल में भर्ती किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक भर्ती होने के वक्त राज्यपाल पटेल को बुखार था। उनका बॉडी टेम्प्रेचर 101 डिग्री फॉरेनहाइट दर्ज किया गया. ह्रदय गति 94 प्रति मिनट और ऑक्सीजन लेवल 93 प्रतिशत दर्ज की गई थी। डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत ऑक्सीजन सपोर्ट दिया और जांच कर इलाज शुरु किया।
सीएम शिवराज ने की मुलाकात
राज्यपाल मंगूभाई पटेल की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शनिवार देर रात उनसे मिलने पहुंचे। सीएम ने एम्स दिल्ली पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की और उनके जल्द से जल्द सुधार की दुआएं की। सीएम ने यहां पर एम्स के डॉक्टर से भी मुलाकात की और राज्यपाल का इलाज अच्छे से करने की हिदायत दी।