---विज्ञापन---

MP News: मध्य प्रदेश में बदल जाएगी पंचायत चुनाव की व्यवस्था, अब EVM का होगा इस्तेमाल

MP News: मध्य प्रदेश में अब पंचायत चुनाव की वोटिंग भी ईवीएम मशीन से होगी, राज्य निर्वाचन आयोग ने यह फैसला किया है, बता दें कि 4 महीने पहले हुए पंचायत चुनाव में EVM मशीनों की जगह बैलेट पेपर से वोटिंग हुई थी, लेकिन अब वोटिंग ईवीएम मशीन से ही होगी। मध्य प्रदेश में हाल […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 15, 2022 13:34
Share :
mp news
mp news

MP News: मध्य प्रदेश में अब पंचायत चुनाव की वोटिंग भी ईवीएम मशीन से होगी, राज्य निर्वाचन आयोग ने यह फैसला किया है, बता दें कि 4 महीने पहले हुए पंचायत चुनाव में EVM मशीनों की जगह बैलेट पेपर से वोटिंग हुई थी, लेकिन अब वोटिंग ईवीएम मशीन से ही होगी।

मध्य प्रदेश में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव की वोटिंग ईवीएम मशीन से हुई थी, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच के लिए वोटिंग बैलेट पेपर से हुई थी, हालांकि इस बार पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव एक साथ हुए थे, जिससे EVM मशीनों का इस्तेमाल केवल निकाय चुनाव में ही हुआ था। लेकिन अब नगरीय निकाय की तरह पंचायत चुनावों में भी EVM का इस्तेमाल होगा।

---विज्ञापन---

सरपंच के चुनाव भी EVM से होंगे

मध्य प्रदेश में पंचायत चुनावों में पहले भी EVM का इस्तेमाल हुआ है, लेकिन पहले जिला पंचायत और जनपद पंचायत चुनाव में ही EVM का इस्तेमाल होता था, सरपंच के चुनाव हमेशा बैलेट पेपर से होते थे, लेकिन अब सरपंच के चुनाव भी बैलेट पेपर की जगह EVM मशीन से ही होंगे, ईवीएम मशीनों से चुनाव को लेकर राजपत्र भी जारी हो चुका है।

बता दें कि इस साल हुए पंचायत चुनाव मे बैलेट पेपर से वोट डाले गए थे, जबकि नगरीय निकाय चुनाव मे EVM से वोट डाले गए थे, दरअसल, दोनों चुनाव एक साथ होने से ईवीएम मशीनों की कमी की वजह से यह फैसला लिया गया था, जिससे रिजल्ट के वक्त भी बहुत से विवाद देखने को मिले थे।

---विज्ञापन---

पंचायत चुनावों में बैलेट पेपर से वोटिंग के चलते कई जगहों पर वोटिंग की गिनती के दौरान विवाद हुआ था, जबकि मतदान के दिन भी बूथ कैप्चरिंग जैसे कई मामले सामने आए थे, ऐसे में पंचायत चुनाव भी अब नगरीय निकाय की तरह ईवीएम मशीनों से ही कराए जाने का फैसला लिया गया है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 15, 2022 12:19 PM
संबंधित खबरें