---विज्ञापन---

प्रदेश

MP News: 10 बोरे अफीम डोडा चुरा ले जा रही कार रेलिंग से टकराई, चालक की मौके पर हुई मौत

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल नेशनल हाईवे 47 पर एक तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराई। ठोकर इतनी जोरदार थी की कार पलट गई और मौके पर ड्राइवर की मौत हो गई। जैसै ही भीड़ ने कार का गेट खोला तो पता चला की […]

Author Edited By : Siddharth Sharma Updated: Apr 21, 2024 19:08
कार एक्सीडेंट
कार एक्सीडेंट

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल नेशनल हाईवे 47 पर एक तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराई। ठोकर इतनी जोरदार थी की कार पलट गई और मौके पर ड्राइवर की मौत हो गई। जैसै ही भीड़ ने कार का गेट खोला तो पता चला की कार में अफीम के डोडा की तस्करी की जा रही थी और चालक इसे इंदौर में खपाने के लिए ले जा रहा था।

अचानक रेलिंग से टकराई कार, मारी तीन पलटी

बता दें कि ये घटना झाबुआ जिले से गुजर रहे नेशनल हाइवे क्रमांक 47 के ग्राम डूंगरीलालू पंचायत के समीप की है जहां पर शुक्रवार सुबह अफीम के डोडा की तस्करी कर रहा वाहन टायर फटने की वजह से हाईवे की रेलिंग से जा टकराया। दुर्घटना के बाद वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर पलट गया। दुर्घटना में मौके पर ही वाहन चालक की मृत्यु हो गई। आस पास के लोगों को मुताबिक कार इतनी तेज़ रफ्तार में थी कि वह टकराने के बाद तीन बार पलटी मारी। वहीं एक्सीडेंट के बाद आस पास लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

---विज्ञापन---

मौके पर पहुंची पुलिस अफीम को किया जप्त

सूचना मिलने के बाद झाबुआ कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को चेक किया तो पाया गया कि बड़े सतारिया तरीके से महिंद्रा एक्सव्यू 500 कार में करीब 10 बोरे काली पॉलीथिन में पैक कर अफीम डोडा चुरा से लदे थे। झाबुआ पुलिस ने जप्त अफीम ओर कार को जप्त कर थाने ले गई है। झाबुआ थाना प्रभारी संजय रावत ने बताया कि मृतक की बॉडी से दूरभाष नंबर लिखी हुई डायरी मिली है जिसमें मृतक की पहचान राजस्थान के बाड़मेर जिले से हुई है। वहीं वाहन मालिक गुजरात के ग्राम बनास काठा के रामकृष्ण के नाम से बताया जा रहा है। पूरे मामले पर अब पुलिस द्वारा अफीम के डोडा के तस्करों के तार कहां से जुड़े है और मुख्य आरोपी कौन है इसकी तलाश की जा रही है।

(https://elemergente.com/)

---विज्ञापन---
First published on: Aug 19, 2022 03:30 PM

संबंधित खबरें