---विज्ञापन---

प्रदेश

MP Board exams 2023: मध्यप्रदेश में 5वीं और 8वीं में होगा बोर्ड परीक्षा का आयोजन, सीएम शिवराज ने किया ऐलान

MP Board exams 2023: मध्यप्रदेश बोर्ड द्वारा संचालित स्कूलों में कक्षा 5वीं और 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कक्षा 5वीं और 8वीं के लिए मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं की घोषणा की है। उन्होंने इसके अलावा शिक्षा की गुणवत्ता का मूल्यांकन करने के […]

Author Published By : Siddharth Sharma Updated: Sep 6, 2022 12:21
बोर्ड परीक्षाएं

MP Board exams 2023: मध्यप्रदेश बोर्ड द्वारा संचालित स्कूलों में कक्षा 5वीं और 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कक्षा 5वीं और 8वीं के लिए मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं की घोषणा की है। उन्होंने इसके अलावा शिक्षा की गुणवत्ता का मूल्यांकन करने के लिए हर साल आंतरिक परीक्षा भी आयोजित की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने इसके अलावा रविवार को सभी सरकारी, सरकारी मान्यता प्राप्त निजी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 5 वीं और 8 वीं के बोर्ड परीक्षा पैटर्न की घोषणा की।

---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा कि -“मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने ट्विटर पर घोषणा साझा की और कहा: “बच्चों की शिक्षा का मूल्यांकन करने के लिए, अब राज्य में कक्षा 5 वीं और 8 वीं की परीक्षाएं होंगी। और हर साल आंतरिक परीक्षाएं भी होंगी।”

दशहरा मैदान में आयोजित हुआ कार्यक्रम

रविवार को भोपाल के भेल के दशहरा मैदान में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने यह भी घोषणा की कि हर साल आंतरिक परीक्षा आयोजित की जाएगी और स्कूलों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अंग्रेजी भाषा के डर को दूर करने के लिए शिक्षकों को बच्चों की मदद करने पर काम करना चाहिए।

 

अभी पढ़ें – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 05, 2022 02:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.