---विज्ञापन---

Meerut: लाखों के जेवरात चोरी करने को नाले से ज्वैलरी की दुकान तक बनाई सुरंग, CCTV में कैद हुई पूरी करतूत

Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां चोरों ने एक नाले से सुरंग बनाकर एक ज्वैलरी की दुकान में चोरी की। चोर लाखों रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गए। वहीं गुरुवार सुबह अपनी दुकान पर पहुंचे ज्वैलरी की दुकान के मालिक के होश […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Aug 26, 2022 13:44
Share :

Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां चोरों ने एक नाले से सुरंग बनाकर एक ज्वैलरी की दुकान में चोरी की। चोर लाखों रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गए। वहीं गुरुवार सुबह अपनी दुकान पर पहुंचे ज्वैलरी की दुकान के मालिक के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को मामले की जानकार दी। वहीं सीसीटीवी कैमरे में चोर और चोरी की वारदात कैद हो गई है। घटना के बाद व्यापारियों में रोष है।

सुबह दुकान पर पहुंचा मालिक तो उड़ गए होश

जानकारी के मुताबिक मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र में ज्वैलरी की दुकान है। दुकान के मालिक बुधवार देर शाम दुकान को बंद करके अपने घर गए थे। इसके बाद चोरों ने दुकान के किनारे बने नाले से सुरंग बना डाली। इसके बाद चोर दुकान में धुसे और वहां से लाखों रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गए। गुरुवार सुबह जब दुकान का मालिक पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। ज्वैलरी की दुकान में सुरंग बनाकर चोरी की खबर पूरे इलाके में फैल गई।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Delhi: प्रदूषण के खिलाफ एक्शन में केजरीवाल सरकार, जल्द आ सकता है ये नया प्लान

सीसीटीवी खंगाले तो दिख गए चोर

पीड़ित ने थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की। वहीं आसपास और दुकान में सीसीवीटी कैमरों में चोर और चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई। पुलिस ने अब चोरों की तलाश में जुट गई है। वहीं घटना के बाद इलाके के व्यापारियों में रोष है। व्यापारियों का कहना है कि इलाके में पुलिस की गश्त नहीं होती है, इसलिए चोरी की वारदात हुई है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 25, 2022 08:29 PM
संबंधित खबरें