---विज्ञापन---

प्रदेश

Mangaluru News: ‘बिचौलिया’ का बिगड़े रिश्ते को बचाना पड़ा भारी, चढ़ गया पारिवारिक विवाद की भेंट

कर्नाटक के मंगलुरु में बीती रात हुए हमले में 50 वर्षीय शादी करवाने वाले बिचौलिए की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। इस वारदात में उसके दो बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल, मृतक के रिश्तेदार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: May 23, 2025 13:56
marriage broker stabbed to death in mangaluru
marriage broker stabbed to death in mangaluru

कर्नाटक के मंगलुरु ग्रामीण पुलिस सीमा के अंतर्गत वलाचिल में बीती रात हुए हमले में 50 वर्षीय शादी करवाने वाले बिचौलिए की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई और उसके 2 बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक के रिश्तेदार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान वामनजूर निवासी सुलेमान (50) के रूप में हुई है, जिसने 8 महीने पहले आरोपी मुस्तफा (30) की शादी शाहीनाज नाम की महिला से तय की थी। हालांकि, शादी में खटास आ गई और शाहीनाज 2 महीने पहले अपने मां-बाप के पास वापस लौट आई, जिससे आरोपी और मृतक के बीच तनाव पैदा हो गया।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बुधवार रात को मृतक को फोन पर गाली-गलौज की थी। इसके बाद मृतक अपने बेटों के साथ मामला सुलझाने के लिए आरोपी के घर गया। जब बेटे बाहर राह देख रहे थे, तब मृतक ने आरोपी से कुछ बात की और वापस आ गया। इससे बेटों को पता चला कि कोई बात नहीं बनी है। जैसे ही वो जाने के लिए तैयार हुए, आरोपी अचानक बाहर आया, धमकी देते हुए चिल्लाया, और सुलेमान की गर्दन पर चाकू से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इसके बाद उसने दोनों बेटों पर हमला किया, सियाब की छाती में और रियाब की बांह पर चाकू से वार किया और फिर भाग गया।

---विज्ञापन---

स्थानीय लोगों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

स्थानीय लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां सुलेमान को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल उनके बेटों का इलाज चल रहा है। मंगलुरु ग्रामीण पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें गैर इरादतन हत्या, हत्या का प्रयास और मारपीट शामिल है। इसके बाद मुस्तफा को गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें- कुशीनगर से आई बारात में अचानक चली गोली, एक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

---विज्ञापन---
First published on: May 23, 2025 12:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें