---विज्ञापन---

प्रदेश

अलीनगर ने क्यों चुना मैथिली ठाकुर को अपना विधायक? गेमचेंजर साबित हुए ये 5 पॉइंट्स

Maithili Thakur Result: अलीनगर की कुर्सी पर मैथिली ठाकुर ने जीत दर्ज कर ली है. जानिए मैथिली के हक में साबित हुईं कौन-कौन सी बातें.

Author Written By: Seema Thakur Updated: Nov 14, 2025 19:39
Maithli Thakur
क्यों जीतीं मैथिली ठाकुर?

Maithili Thakur Result: मैथिली ठाकुर के सिर जीत का ताज सज गया है. मैथिली को पार्टी से जुड़ने के 15 दिनों के भीतर ही भाजपा ने अलीनगर (Alinagar) का टिकट दे दिया था. मैथिली ने भाजपा का भरोसा बनाए रखा और जीत का परचम लहरा दिया. 84915 वोट मैथिली की झोली में आकर गिरे और भाजपा को मिल गई अलीनगर की कुर्सी. लेकिन, पुराने खिलाड़ियों को भूलकर अलीनगर की जनता ने मैथिली ठाकुर को अपने विधायक के रूप में क्यों चुना? आइए जानते हैं वो कौनसे कारण थे जो अलीनगर चुनाव में गेमचेंजर साबित हुए हैं.

मैथिली ठाकुर की जीत का कारण बने ये 5 पॉइंट्स

गांव-गांव में सांस्कृतिक पहचान की लहर

---विज्ञापन---

राजनीति में उतरने से पहले भी मैथिली ठाकुर बेहतरीन गायिका के रूप में अपनी पहचान बनाने में सफल हुई थीं. ना सिर्फ बड़े शहरों बल्कि लोकगायिका के तौर पर गांव-गांव तक मैथिली मशहूर थीं. मैथिली की जीत में उनकी लोकप्रियता का बड़ा हाथ है.

रील्स, लोकगीत और डिजिटल कैंपेन का प्रभाव

---विज्ञापन---

मैथिली ठाकुर की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर मैथिली के 6.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं और मैथिली के यूट्यूब चैनल पर 5.15 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. मैथिली की लोकप्रियता और फैन फॉलोइंग भी उनकी जीत की एक बड़ी वजह है. लोग मैथिली को पहचानते हैं और जाने-माने चेहरे पर भरोसा दिखाते नजर आए हैं. सेलेब्रिटीज का पलड़ा चुनावों में अक्सर ही भारी देखा गया है.

अलीनगर के युवा वोटरों की पसंद मैथिली

युवा वोटरों में मैथिली लोकप्रिय रही हैं. अलीनगर के युवा वोटरों के लिए मैथिली उनकी रोल मॉडल बनकर उभरी हैं. युवा मैथिली में खुद को देख पा रहे हैं और इसीलिए उन्हें अपने विधायक के रूप में चुना है.

महिला वोटरों में पहचान

महिला वोटरों ने मैथिली को चुना है. अलीनगर के मुख्य प्रत्याशियों में मैथिली एकमात्र प्रत्याशी के रूप में उभरी हैं. रुझानों में मैथिली के अलावा टॉप 10 प्रत्याशी पुरुष ही दिखे हैं. ऐसे में महिलाओं की पसंद बनकर उभरी हैं मैथिली ठाकुर. महिलाओं के मुद्दों को सुनने और समझने का विश्वास जताते हुए मैथिली उनका वोट लेने में सफल हुई हैं.

लोकगायिकी आई काम

मैथिली ठाकुर ने अपनी चुनावी रैलियों में बढ़-चढ़कर मिथिलांचल के लोकगीत गाए हैं. ग्रामीण इलाकों की जनता मैथिली की लोकप्रियता से अट्रैक्ट हुई है. मैथिली की लोकप्रियता, लोगों से जुड़ाव और लोकगायिकी उनके हक में रही और अलीनगर ने आखिर मैथिली को अपने विधायक के रूप में चुना.

यह भी पढ़ें – मिथिला की बेटी Maithili Thakur के सिर सजा जीत का ताज, भाजपा के हिस्से आई अलीनगर की कुर्सी

First published on: Nov 14, 2025 07:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.