---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

शादी के दिन दुल्हन को ले भागा युवक, एमपी में लव जिहाद पर बवाल, भड़के लोगों ने की आगजनी-पथराव

एमपी के सागर जिले में बवाल मच गया है। यहां दो पक्षों में तनाव और पथराव के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई। उपद्रवियों ने आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ की। उपद्रवियो को शांत करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और हल्का बल प्रयोग किया। बताया जा रहा है कि लव जिहाद के मामले को लेकर ये तनाव बढ़ा।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Apr 20, 2025 10:36
Gwalior Police

कमल वर्मा, ग्वालियर।

मध्य प्रदेश के सागर जिले के सानौधा इलाके के कुछ हिस्सों में शनिवार को हिंसा भड़क उठी, दुकानों में तोड़फोड़ की गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों को बुलाया गया। यह घटना एक अंतरधार्मिक जोड़े के इलाके से कथित तौर पर भाग जाने के बाद हुई। हालांकि, इलाके के स्थानीय लोगों और एक विधायक ने दावा किया है कि युवती का लड़के ने ‘अपहरण’ किया था। वहीं, ग्वालियर पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिली है। सागर के सानौधा से भागने वाले युवक-युवती को ग्वालियर की पड़ाव थाना पुलिस ने रविवार को स्टेशन के पास से पकड़ लिया है।

---विज्ञापन---

फरार युवक-युवती पुलिस हिरासत में

ग्वालियर की पड़ाव थाना पुलिस ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि दोनों ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आ रहे हैं। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद ग्वालियर पुलिस ने सागर जिले से आई पुलिस टीम को युवक-युवती को सौंप दिया है। ग्वालियर के पड़ाव थाना प्रभारी ने बताया कि ये दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं और बालिग हैं। ये सागर जिले के सनौधा से भागकर ग्वालियर आए और आगे अजमेर जाना चाहते थे, लेकिन सूचना मिलते ही हमने दोनों को पकड़ा लिया।

शादी के दिन युवती को लेकर भागा

बताया जा रहा है कि युवती और युवक अलग-अलग समुदाय से हैं और 18 अप्रैल को घर से भाग गए थे। इनके भागने के बाद सागर जिले के सानौधा में काफी उपद्रव और हिंसा हुई थी। लोगों ने स्थानीय विधायक प्रदीप लारिया को बताया कि बारात आने के पहले ही दूसरे समुदाय का एक युवक लड़की को लेकर भाग गया। इससे लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने दुकान में आग लगाई और पथराव भी किया। वहीं, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया का कहना है कि ‘गांव की एक युवती को वर्ग विशेष का युवक अपने साथ ले गया, जिसको लेकर माहौल गरमा गया। आरोपी युवक आपराधिक प्रवृत्ति का है।’

---विज्ञापन---

इलाके में तनावपूर्ण माहौल, स्थिति नियंत्रण में

इलाके में तनावपूर्ण हालात के बाद एसपी विकास शाहवाल, एएसपी लोकेश सिन्हा, एसडीओपी प्रकाश मिश्रा समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। सागर के कलेक्टर संदीप जीआर ने संवाददाताओं को बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं। नरयावली विधायक भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में है। पूरे मामले की जानकारी विधायक प्रदीप लारिया ने सीएम डॉ मोहन यादव और जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल को भी दी है। हालांकि, उपद्रव और हिंसा के दौरान विधायक और एसपी भी घायल हो गए। पथराव के दौरान विधायक प्रदीप लारिया को पैर में चोट लगी‌ और एसपी विकास शाहवाल के हाथ में पत्थर लगा। वहीं, सानौधा उपद्रव को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि लव जिहाद और अपनी पहचान छिपाकर बेटियों को गुमराह करने वालों को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाएगा। ऐसी गतिविधियां नहीं करने दी जाएंगी।

First published on: Apr 20, 2025 10:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें