Vidisha News: विपिन श्रीवास्तव। विदिशा जिले के सिरोंज तहसील के कजरी बरखेड़ा गांव में एक ढाई साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई। जिसे निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। बच्ची तक ऑक्सीजन पहुंचाने का काम शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि बोरवेल घर के आंगन में ही बना हुआ है, जहां बच्ची खेलते-खेलते गिर गई।
सुबह 10 बजे की है घटना
बताया जा रहा है कि बोरवेल की गहराई 20 से 25 फीट है। बच्ची का नाम अस्मिता, पिता का नाम इंदर सिंह गहरवार है, बताया जा रहा है कि गड्ढे को हाथ वाली मशीन से खोदा गया है। इसकी गहराई 15 फीट से ज्यादा बताई जा रही है। घटना सुबह 10 बजे की बताई जा रही है। घर के लोगों का कहना है कि बच्ची जिंदा है, क्योंकि अंदर से बोल रही है।
Vidisha borewell : विदिशा में 20 फिट गहरे बोरबेल में गिरी ढाई साल की बच्ची News24 | Rescue Operation | News24 Mpcg
#vidisha #borewell #MadhyaPradesh #news24mpcg pic.twitter.com/aKVWxpLLY6
---विज्ञापन---— News24 MP-CG (@News24_MPCG) July 18, 2023
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। जबकि डॉक्टरों की एक टीम भी मौके पर तैनात कर दी गई है। बच्ची को निकालने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। बच्ची के परिजनों ने बताया कि वह घर के बाहर खेल रही थी, इसी दौरान वह गड्ढे में गिर गई।