Jyotiraditya Scindia Met CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव राज्य के विकास के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। इसमें उनका साथ केंद्र सरकार भी दे रही है। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री और गुना से भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश के सीएम मोहन यादव से मिलने के लिए भोपाल के सीएम आवास पर पहुंचे। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं की कई अहम मुद्दों पर खुलकर बात की। इसमें ग्वालियर चंबल संभाग के विकास कार्य और ग्वालियर इंडस्ट्रीयल समिट को सफल बनाने के मुद्दे शामिल हैं।
आज निवास स्थित समत्व भवन में केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर विभिन्न समसामयिक विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। @JM_Scindia#DrMohanYadav#CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/477ZMgvymX
---विज्ञापन---— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 6, 2024
केंद्रीय मंत्री का सीएम से अनुरोध
दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय प्रवास के दौरे के दौरान भोपाल पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से सीएम हाउस में खास मुलाकात की। दोनों नेताओं की यह बैठक करीब 2 घंटे चली। इस बैठक में सिंधिया ने विकास परियोजनाओं के काम पर फोकस रखा। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर की पानी की समस्या के समाधान पर फोकस किया। इस परेशानी को जड़ से खत्म करने के लिए सिंधिया के नेतृत्व में चंबल नदी से पानी लाने का काम किया जा रहा है। इस काम के लिए बाकी के 372 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
यह भी पढ़ें: MP: इंदौर और जबलपुर में बनेगा सिटी फॉरेस्ट, विभाग ने तेज की तैयारियां
इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा
इसके अलावा ग्वालियर में अंबेडकर स्मारक के दूसरे चरण लिए 12 करोड़ रुपये की मंजूरी और आवंटन पर भी जोर दिया है। इस चरण में बाबा अंबेडकर को समर्पित डिजिटल लाइब्रेरी, लाइट एंड साउंड शो एवम आम जनता के लिए अनेक सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही गुना और शिवपुरी में एयरपोर्ट बनाने पर भी चर्चा की गई। सिंधिया ने कहा इस काम को राज्य सरकार के सहयोग के साथ जल्दी ही पूरा किया जाएगा।