Tomato Kand: विपिन श्रीवास्तव। लगातार बढ़ती टमाटर की कीमतें न सिर्फ आम लोगों को प्राभवित किया है, बल्कि लोगों के पारिवारिक जीवन पर भी इसका सीधा असर हुआ है। जिसकी एक बानगी मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के बेमहौरि गांव में देखने को मिली है।
सब्जी में टमाटर डालने पर गुस्सा हुई पत्नी
दरअसल, बेमहौरि गांव में रहने वाले संजीव कुमार वर्मा के पारिवारिक जीवन में टमाटर के चलते सीधा असर देखने को मिला है। सब्जी में संजीव ने महंगे टमाटर के डाल दिए। उनकी पत्नी को यह बात इतनी नागवारा गुजरी की वो नाराज होकर अपने पति का घर छोड़कर कही चली गई। जिससे पति परेशान हो रही है।’
पति ने ली बड़ी शपथ
पत्नी के जाने के बाद पति इस बात की शपथ ले रहे की वे कभी भी टमाटर का उपयोग नहीं करेंगे, यह मामला थाने तक जा पहुंचा। संजीव ने टमाटर के चलते नाराज होकर घर छोड़कर चली गई पत्नी की तलाश में पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए धनपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी को जल्द से जल्द खोजा जाए।
यह भी पढ़े : – दिल्ली-NCR में डिस्काउंट पर मिलेंगे टमाटर, सरकार ने बनाया ये प्लान
ढाबा चलाते हैं संजीव
बता दें कि संजीव वर्मा एक छोटा सा ढाबा चलाते है, साथ ही टिफिन का भी काम करते हैं। दो दिन पहले उन्होंने अपनी पत्नी से बिना पूछे खाने में टमाटर डाल दिया, यह बात उनकी जैसे ही उनकी पत्नी को पता चली तो वो आग बबूला हो गई और नाराज होकर अपने छोटी बेटी को लेकर अपने पति का घर छोड़कर कही चली गई।
पत्नी के सामने मिन्नतें करता रहा पति
पति लगातार अपने इस गलती के लिए पत्नी से मिन्नतें करता रहा, लेकिन उनकी पत्नी उनकी एक न सुनी और घर छोड़कर कही चली गई। अब जब संजू को इस बात का एहसास हो रहा है कि टमाटर का उनके जीवन में कितना महत्व है। इसलिए उसने टमाटर का उपयोग न करने की शपथ ली है।
सब्जी में डाले थे तीन टमाटर
वहीं इस मामले में थाना प्रभारी संजय जायसवाल का कहना है कि थाने में टमाटर के चलते पत्नी ने पति का घर छोड़कर चली जाने की शिकायत हुई है। शिकायत के आधार पर पति ने सब्जी में तीन टमाटर डाल दिए थे। जिससे पत्नी नाराज होकर उमरिया जिले में चली गई है। उसकी पत्नी को समझाइश दी गई है ,जल्द ही उसकी पत्नी वापस घर वापस आएगी। लेकिन बढ़ती टमाटर की कीमतों की वजह से पति-पत्नी में झगड़े का यह अनोखा मामला अब चर्चा में बना हुआ है।
यह भी पढ़े : आपके घर के पास मिल रहा सबसे सस्ता टमाटर, लोग जमकर खरीद रहे, कैसे? यहां जानिए