MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 10 से 14 जुलाई के बीच आयोजित होना है, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। खास बात यह है कि इस सत्र में ही शिवराज सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट भी पेश करेगी। जिसके लिए वित्त विभाग ने सभी विभागों को प्रस्ताव भेज दिया है।
25 हजार करोड़ रुपये का होगा अनुपूरक बजट
बताया जा रहा है कि मानसून सत्र में वित्त वर्ष का पहला अनुपूरक बजट 25 हजार करोड़ रुपए का होगा। ऐसे में अनुपूरक बजट को लेकर वित्त विभाग ने सभी विभागों को पत्र लिखा है। जिसमें राज्य और केंद्र सरकार के हिस्सेदारी वाली योजनाओं की जानकारी मांगी गई है। इसके अलावा शिवराज सरकार अनुपूरक बजट में किसान कर्ज माफी को लेकर बड़े स्तर पर प्रावधान करने की तैयारी में भी है।
15 दिनों में देनी होगी सभी जानकारी
वित्त विभाग ने प्रदेश के सभी विभागों को अगले 15 दिनों के अंदर सभी जानकारी देनी होगी। बताया जा रहा है कि मानसून सत्र में योजनाओं को गति देने के लिए अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार। वहीं अनुपूरक बजट में लाड़ली बहना योजना, किसान ब्याज माफी, ई-स्कूटी सहित अन्य योजनाओं के लिए भी प्रावधान किए जाएंगे।
पांच दिन चलेगा सत्र
बता दें कि दस जुलाई से मध्य प्रदेश विधान सभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र शुरू होगा। मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर अधिसूचना पहले ही जारी हो गई है। इस बजट में किसानों को ब्याज माफी देने के लिए सहकारिता विभाग को अतिरिक्त राशि देने का प्रावधान भी किया जाएगा।