MP News: भोपाल के सतपुड़ा भवन में आग लगने के बाद शिवराज सरकार अलर्ट नजर आ रही है। घटना के बाद से मामले की विशेष जांच हो रही है। लेकिन इस बीच शिवराज सरकार ने प्रदेश की सरकारी इमारतों को लेकर बड़ा आदेश दिया गया है। अब सभी सरकारी भवनों में विद्युत उपकरणों की विशेष जांच होगी।
PWD विभाग करेगा जांच
सरकारी भवनों में आग लगने की जांच PWD विभाग करेगा। किस सरकारी भवन में कितने उपकरण लगे हुए हैं और कितने की आवश्यकता है। इस बार भी जांच की जाएगी। सबसे पहले राजधानी भोपाल में विंध्याचल और सतपुड़ा भवन से इसकी शुरुआत होगी। लोक निर्माण विभाग की तरफ से इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं।
बताया जा रहा है कि सतपुड़ा भवन में आग लगने का कारण एसी का ज्यादा होना भी बताया गया है। जिसके चलते आग ज्यादा तेजी से भड़की आग और छठवीं मंजिल तक पहुंच गई। PWD की जांच में यह बड़ी बात सामने आई है। जांच में यह बात सामने आई है कि आवश्यकता से अधिक उपकरणों और अनियंत्रित विद्युत लोड के कारण आग ज्यादा तेजी से फैली थी। जिसके बाद आग पर काबू पाने में ज्यादा समय लग गया।
दो दल बनाएंगे भवनों की रिपोर्ट
PWD विभाग ने सरकारी भवनों की जांच के लिए दो टीमों का गठन किया है। इन दलों में कार्यपालन, यंत्री अनुविभागीय अधिकारी विद्युत शाखा सहायक यंत्री और उपयंत्री को रखा गया है। ये दल बैठक क्षमता वर्तमान उपस्थिति उपकरणों की संख्या विद्युत आपूर्ति साथी उपकरणों की आवश्यकता की रिपोर्ट बनाएंगे।