Shivraj government: विपिन श्रीवास्तव। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सीएम हाउस से लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा बैठक की जिसमें गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल रहे। इस दौरान सीएम ने प्रदेश में अवैध रूप से चल रहे मदरसों और संस्थानों का भी रिव्यू किया। जिसके बाद सीएम ने बड़ा बयान दिया है।
प्रदेश में कट्टरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक के बाद कहा कि ‘मध्य प्रदेश में कट्टरता और अतिवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कट्टरता का पाठ पढ़ाए जाने वाले मदरसों का सरकार रिव्यू करेगी, लगातार प्रक्रिया जारी रहेगी और मदरसों का रिव्यू भी किया जाएगा।’
नरोत्तम मिश्रा बोले-नजर रखी जाएगी
बैठक में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हुए थे, बैठक के बाद उन्होंने कहा कि ‘अवैध मदरसों को लेकर कहीं भी कोई अवैध गतिविधियां होंगी उन पर नजर रखने का बोला गया है, सरकार इन सभी चीजों पर नजर रखेगी। पुलिस और प्रशासन को अलर्ट रहने के लिए बोला गया है।’
लॉ एंड ऑर्डर पर भी अलर्ट
इसके अलावा सीएम शिवराज ने पुलिस अधिकारियों को भी लॉ एंड ऑर्डर पर अलर्ट रहने के लिए कहा है। सीएम ने कहा कि ‘समय पर कड़ी कार्रवाई करना ही शांति की गारंटी है। पुलिस, निरंतर सजग और सक्रिय रहते हुए घटनाओं की संभावनाओं को निर्मूल करे। मध्य प्रदेश पुलिस, कानून व्यवस्था के मामले में प्रदेश को देश में नंबर वन बनाने की क्षमता रखती है। माफिया गिरोह चलाने की मानसिकता रखने वालों को ध्वस्त किया जाये’ बता दें कि चुनावी साल में शिवराज सरकार हर मोर्चे पर अलर्ट नजर आ रही है।