Shivraj cabinet decision: शिवराज कैबिनेट की बैठक में आज कई अहम फैसले लिए गए हैं। खास बात यह है कि चुनावी साल में शिवराज सरकार ने धर्म को लेकर बड़ा सियासी दांव खेला है। कैबिनेट की बैठक में श्री राम गमन पथ न्यास को मंजूरी दे दी गई है। इसके अलावा भी कई जरूरी फैसलों को भी हरी झंडी दी गई है।
दतिया में बनेगी हवाई पट्टी
मध्य प्रदेश के दतिया में उड़ान योजना के तहत दत्तिया में हवाई पट्टी बनाई जाएगी। राज्य सरकार ने की तरफ से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को हवाई पट्टी विकसित और संचालित करने के लिए एमओयू साइन करने का निर्णय लिया गया है। दतिया में हवाई पट्टी बनने से यहां आने वाले पर्यटकों सहित आम लोगों को भी बहुत फायदा मिलेगा। खास बात यह है कि पहले चरण में दतिया भोपाल और खुजराहो के बीच हवाई सेवा शुरू होगी। दतिया पर्यटन की दृष्टि से भी मध्य प्रदेश के लिए अहम माना जाता है।
संस्कृति विभाग को मिलेगी सहायता
इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में संस्कृति विभाग के अंतर्गत परेशानी वाले कलाकारों को भी वित्तीय सहायता दी जाएगी। यानि अब तक जिन कलाकारों को 1500 रुपए दिए जाते हैं, अब उन्हें 5000 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। इस योजना में 300 से ज्यादा लोग शामिल थे, जिन्हें सीधा फायदा मिलेगा।
इन अहम प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी
- दतिया में बनेगी हवाई पट्टी कैबिनेट ने दी स्वीकृति।
- मंदसौर के मल्हारगढ़ और सागर के जैसीनगर में SDM कार्यालय के साथ नवीन पद स्वीकृत
- कृषि विभाग में नई FPO पॉलिसी स्वीकृत
- e-नगर पालिका पोर्टल 2.0 स्वीकृत
- सागर मेडिकल कॉलेज में मेडिकल सीटों में बढ़ोत्तरी को मंजूरी
- सीहोर जिले में नई तहसील दोराहा बनेगी