---विज्ञापन---

Kuno National Park: नर चीतों के बाद अब ‘आशा’ और ‘तब्लिसी’ ने लगाई बड़े बाड़े में दौड़

श्योपुर: मध्यप्रदेश के श्योपुर (Sheopur) जिले में स्थित कूनो नेशनल (Kuno National Park) पार्क के बड़े बाड़े से तेंदुए के बाहर निकलते ही राष्ट्रीय कूनो अभ्यारण के अधिकारियों ने रविवार को दो मादा चीता ‘आशा’ और ‘तब्लिसी’ को रिलीज कर दिया है। अब तक 3 नर और 2 मादा चीतों को छोटे बाडों से बड़े […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Nov 28, 2022 01:34
Share :
Kuno Cheetah Project, Kuno National Park, Cheetah Uday
Kuno National Park (File Photo)

श्योपुर: मध्यप्रदेश के श्योपुर (Sheopur) जिले में स्थित कूनो नेशनल (Kuno National Park) पार्क के बड़े बाड़े से तेंदुए के बाहर निकलते ही राष्ट्रीय कूनो अभ्यारण के अधिकारियों ने रविवार को दो मादा चीता ‘आशा’ और ‘तब्लिसी’ को रिलीज कर दिया है। अब तक 3 नर और 2 मादा चीतों को छोटे बाडों से बड़े बाड़े में रिलीज किया जा चुका है। शेष तीन मादा चीतों को सोमवार को रिलीज किया जा सकता है।

बता दें कि, पिछले 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर नामीबिया से राष्ट्रीय कूनो अभ्यारण में 8 चीते लाए गए थे। लंबे इंतजार के बाद चीता टास्क फोर्स के अधिकारियों ने सबसे पहले दो चीतों को बड़े-बाडे में रिलीज किया था। इसके साथ ही उनकी गतिविधि देखकर चीता टास्क फोर्स ने एक और नर चीते को कुछ दिन के अंतराल के बाद रिलीज कर दिया।

---विज्ञापन---

खूंखार तेंदुआ बन रहा था परेशानी

5 मादा चीतों को रिलीज नहीं किया जा रहा था, इसके पीछे की वजह बाड़े में मौजूद खूंखार तेंदुआ था, जिसे पिछले शनिवार को वन विभाग द्वारा बांस से बनी सीढी से होकर बाड़े से बाहर निकल दिया गया।  इसके बाद कूनो के अधिकारियों ने देरी किए बगैर, टास्क फोर्स के अधिकारियों से चर्चा करके, दो मादा चीतों को रविवार को रिलीज कर दिया।

बताया गया है कि, बांकी 3 मादा चीतों को सोमवार को रिलीज किया जा सकता है। इस बारे में राष्ट्रीय कूनो पालपुर अभयारण्य के डीएफओ प्रकाश वर्मा से फोन पर दो बार संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन, उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Yashodhan Sharma

Edited By

Yashodhan Sharma

First published on: Nov 27, 2022 10:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें