---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

डेढ़ लाख में बिकी महिला से जबरन शादी के बाद रेप, 4 गिरफ्तार, MP के शहडोल का मामला

मध्य प्रदेश के शहडोल की एक महिला को युवक ने पहले अपने जाल में फंसाया फिर उसे 1.40 लाख रुपये में बेच दिया। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पढ़ें शहडोल से अजयारविंद नामदेव की रिपोर्ट...

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: May 8, 2025 13:51
Shahdol News in Hindi (1)

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने 40 साल की महिला को पहले अपने जाल में फंसाया फिर उसे 1.40 लाख रुपये में बेचकर उसकी शादी करा दी। जैसे-तैसे महिला के हाथ एक मोबाइल लगा, जिसकी मदद से उसने अपनी बहन को इसकी जानकारी दी। बहन ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। शिकायत मिलते ही शहडोल पुलिस एक्टिव हो गई और महिला की तलाश शुरू की। पुलिस ने महिला को राजस्थान के गोविंदपुरा गांव से बरामद किया। इसके साथ पुलिस ने मानव तस्करी के मामले में राजस्थान से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

कब से गायब है महिला?

यह मामला शहडोल जिले के सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम बरही कछार का है। यहां सीधी थाने में 29 मार्च को प्रेमिया लोहार की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। इस बीच पीड़ित महिला ने अपनी बहन को फोन किया और स्थिति के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस जांच में पता चला कि महिला राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीडावा थाना के गोविंदपुरा गांव में है। शहडोल पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को गोविंदपुरा गांव से बरामद किया।

---विज्ञापन---

क्या हुआ था उस दिन?

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि डग थाना के हरनावदा गांव के रहने वाले आरोपी गोकुल सिंह ने महिला को 2 मार्च को उज्जैन बुलाया और अगले दिन अपने साथी जगदीश लाल के साथ मिलकर राजस्थान ले गया। यहां उसने महिला को जगदीश मेघवाल नाम के एक व्यक्ति को 1.40 लाख रुपये में बेच दिया। इसके बाद आरोपी ने अपने जीजा फुलचंद मेघवाल की मदद से मंदिर में जगदीश मेघवाल और महिला की जबरन शादी करवा दी। इसके बाद महिला को पत्नी बताकर कैद कर लिया गया। उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया गया। किसी तरह महिला के हाथ जैसे-तैसे एक मोबाइल लगा। महिला ने तुरंत अपनी बहन को फोन कर आपबीती बताई।

यह भी पढ़ें: भारत-पाक टकराव के बीच युवाओं में अग्निवीर बनने की होड़, जानें परीक्षा की डिटेल

---विज्ञापन---

2 आरोपियों की तलाश जारी

बहन तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अब तक 2 आरोपियों जगदीश लाल और जगदीश मेघवाल को गिरफ्तार किया है। वहीं, 4 लोगों के खिलाफ मानव तस्करी का मामला दर्ज किया है। पुलिस बाकी के 2 आरोपियों की तलाश कर रही है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: May 08, 2025 01:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें